29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर जला, बाल-बाल बचे मवेशी

कमतौल . अहियारी उत्तरी पंचायत के अहिल्यास्थान में अगलगी की घटना में मवेशी का घर और भूसा जलने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है़ अगलगी की घटना में गांधीनगर टोला निवासी बृजनंदन ठाकुर के मवेशी का घर तथा उसमें रखे गेहूं का भूसा दिन […]

कमतौल . अहियारी उत्तरी पंचायत के अहिल्यास्थान में अगलगी की घटना में मवेशी का घर और भूसा जलने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है़ अगलगी की घटना में गांधीनगर टोला निवासी बृजनंदन ठाकुर के मवेशी का घर तथा उसमें रखे गेहूं का भूसा दिन के उजाले में जल कर राख हो गया़ घटना मंगलवार दोपहर बाद की बतायी गयी है़ आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी सहित काफी संख्या में लोग जुटे, मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया़ पीडि़त किसान ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है़ सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे़ तब तक अगल-बगल के लोगों ने मवेशी को बाहर निकाल दिया था़ घर और भूसा को से नहीं बचाया जा सका ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें