29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड आठ के 29 मकान रहने के लायक नहीं

दरभंगा : भूकंप के हाइसिस्मिक जोन में क्षतिग्रस्त मकानों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का आलम यह है कि पांच वर्ष पूर्व वार्ड आठ (पुराना) में 29 लोगों के मकानों को मानव निवास रहित घोषित कर उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. इस बीच विगत 24-25 दिनों में आधा दर्जन से अधिक बार भूकंप के […]

दरभंगा : भूकंप के हाइसिस्मिक जोन में क्षतिग्रस्त मकानों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का आलम यह है कि पांच वर्ष पूर्व वार्ड आठ (पुराना) में 29 लोगों के मकानों को मानव निवास रहित घोषित कर उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. इस बीच विगत 24-25 दिनों में आधा दर्जन से अधिक बार भूकंप के झटकों के बाद उन मकानों की जजर्रता और किस कदर बढ़ी है, इसे देखने की जुर्रत भी अबतक किसी अधिकारी ने नहीं की है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीसागर मुहल्ला में होल्डिंग नंबर 501 के कृष्णकांत शर्मा, होल्डिंग 500 के मिथिलेश ठाकुर, होल्डिंग 794 के विशो पूर्वे, होल्डिंग 786 के लक्ष्मी महासेठ, होल्डिंग 1030 के जगदीश महासेठ, होल्डिंग 781 के सीताराम साह, होल्डिंग 700 के मौजे पूर्वे के खपड़ापोश एवं छतदार मकानों को क्षतिग्रस्त घोषित कर मानव निवास के लिए कनीय अभियंता ने अनुपयुक्त बताया था. इसी मुहल्ला के होल्डिंग 230 के मो आलम, होल्डिंग 863 के मो सुदामा एवं मदन लाल खट्टीक के भी मकान थे.
गंगवाड़ा मुहल्ला स्थित होल्डिंग 176 के यदुनंदन ठाकुर, होल्डिंग 175 के रामऔतार ठाकुर, होल्डिंग 163 पर नाका नंबर 8 का सरकारी भवन को अविलंब खाली करने का सुझाव दिया गया था.
लक्ष्मीसागर मुहल्ला स्थित होल्डिंग 356 के भोगी पासवान की पत्नी पुनो देवी, होल्डिंग 243 के सूरज पासवान, होल्डिंग 910 के रामनारायण ठाकुर, होल्डिंग 911 के सखीचन पासवान, होल्डिंग 512 के जीवछ ठाकुर, होल्डिंग 572 के झमेली धोबी, होल्डिंग 557 के मोहन बाड़ी के मकानों को भी अविलंब खाली करने का निर्देश दिया गया था.
कनीय अभियंता ने गंगवाड़ा में होल्डिंग 31 के मो समरूल, होल्डिंग 28 के बैजू धीमर, होल्डिंग 73 के राजू भगत, होल्डिंग 109 के मो शमीम सहित रिफ्यूजी कैंप स्थित होल्डिंग 139 के चंदन सेन गुप्ता एवं होल्डिंग 144 के हरेंद्र मंडल के मकानों को मानव निवास के लिए अनुपयुक्त घोषित किया था.
इस बीच विगत तीन सप्ताह से लग रहे भूकंप के झटकों ने इन जजर्र मकानों की दरार को और बढ़ाकर उसमें रहनेवालों की बेचैनी और बढ़ा दी है. ऐसी स्थिति में ये सभी भगवान भरोसे ही उस खंडहर में जीवन बिता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें