21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र करें समस्या का निदान वर्ना भुगतना होगा गंभीर परिणाम

सेेवानिवृत्त शिक्षक के आंदोलन को लेकर विवि प्रशासन को चेतावनीदरभंगा. पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा. अभेष चंद्र झा के समर्थन मंे राजनीतिक दल व संगठन गोलबंद होते जा रहे हैं. इस मुद्दे पर कुलपति के खिलाफ विरोधी स्वर मुखर होते जा रहे हैं. धरना के 14 वें दिन […]

सेेवानिवृत्त शिक्षक के आंदोलन को लेकर विवि प्रशासन को चेतावनीदरभंगा. पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा. अभेष चंद्र झा के समर्थन मंे राजनीतिक दल व संगठन गोलबंद होते जा रहे हैं. इस मुद्दे पर कुलपति के खिलाफ विरोधी स्वर मुखर होते जा रहे हैं. धरना के 14 वें दिन सोमवार को लनामिवि के पूर्व सीनेटर सह सीएम कॉलेज शिक्षक संघ के पूर्व सचिव डॉ हरिश्चंद्र सहनी शामिल हुए. उन्होंने डा. झा की मांगों को जायज ठहराते हुए शीघ्र वार्त्ताकर आंदोलन समाप्त कराते हुए समस्या के निदान की मांग की. साथ ही कहा कि अगर शीघ्र इस ओर विवि प्रशासन ने पहल नहीं की तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा. डा. झा सरीखे शिक्षक का धरना पर बैठना ही विवि के दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू तिवारी, राजद के अरुण कुमार यादव, मोहन कुमार यादव, सैय्यद फैसल अहमद, आइसा के संदीप कुमार चौधरी, डा. हरेकृष्ण चौधरी, डा. ऋषिकेष झा, डा. सुशील झा, डा. नरेंद्र कुमार मिश्र आदि ने भी विचार रखे. वहीं सीनेट सदस्य डा. अशोक कुमार झा व सुधीर कुमार झा ने कहा कि छात्रों पर जो सनहा दर्ज है, उसे अविलंब वापस लिया जाये. विवि में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया जाये. इसमें हम सभी भी सहयोग के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें