14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से तरह तरह की आशंका से चिंता बढ़ी

तारडीह . नेपाल से प्रसारित होनेवाली विभिन्न एफएम रेडियो तथा अपने अपने मोबाइल पर आनेवाली सिसमोसिक पावर की खबरों क ो देख और सुन जहां युवा वर्ग भूकंप के बार बाद दस्तक देने से दहशत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं वहीं बूढ़े, बच्चे, जवान व महिलाएं को कहीं कुछ भी थोड़ी हिलने के आभास […]

तारडीह . नेपाल से प्रसारित होनेवाली विभिन्न एफएम रेडियो तथा अपने अपने मोबाइल पर आनेवाली सिसमोसिक पावर की खबरों क ो देख और सुन जहां युवा वर्ग भूकंप के बार बाद दस्तक देने से दहशत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं वहीं बूढ़े, बच्चे, जवान व महिलाएं को कहीं कुछ भी थोड़ी हिलने के आभास में भूकंप की आशंका से डरे सहमे भयातीत लोग अनहोनी की घटना से आतंकित जीवन जीने को मजबूर हैं. धर्म कर्म पूजा पाठ पर लोगों का ध्यान आकृष्ट हुआ है. धर्म कर्म से विमुख हुए लोग इस भूकंप के कारण ईश्वर में आस्था रखने लगे हैं. घर घर में पूजा पाठ, हवन कीर्त्तन आरती अर्चना, वंदना नचारी के साथ साथ अपने अपने कुल देवी देवता, ग्राम देवता को मनाने की होड़ देखी जा रही है. कीर्त्तन मंडली अष्टयाम में तो मौलवी मौलाना मिलाद करा ईश्वर अल्लाह को मनाने मंे लग गये हैं. ताकि भूकंप से इनकी रक्षा हो सके.दरकी दीवार तथा उजड़े अटे पड़े घास फूस के घर हों या कच्चा, पक्का मकान सभी अपने अपने घरों का अपने स्तर से जांच करवा प्रख्ंाड से जिला मुख्यालय तक आवेदन लेकर भागम भाग कर दिन काट रहें हैं. तो प्रखंड से आनेवाले जांच अधिकारी व कर्मचारी के इंतजार में समय काट रहें हैं. हाट बाजार, चौक चौराहों, स्टेशनों, बस स्टैंड, धर्म स्थान या सामुदायिक भवन, चाय पान की दुकान सभी जगह भूकंप की चर्चा साथ ही फिर होने की आशंका पर चर्चा होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें