29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू सहाफत व राष्ट्रीय एकता पर सम्मेलन संपन्न

/रफोटो संख्या- 05 व 06परिचय- सेमिनार का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित लोग दरभंगा. सोशल सर्विसेज ट्रस्ट एवं एनसीपीयूएल के सौजन्य से रविवार को भीगो मुहल्ला में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन फजलुल्लाह अंसारी सलफी की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का उद्घाटन प्रो तैयब सिद्दीकी एवं पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभाकर पाठक ने […]

/रफोटो संख्या- 05 व 06परिचय- सेमिनार का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित लोग दरभंगा. सोशल सर्विसेज ट्रस्ट एवं एनसीपीयूएल के सौजन्य से रविवार को भीगो मुहल्ला में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन फजलुल्लाह अंसारी सलफी की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का उद्घाटन प्रो तैयब सिद्दीकी एवं पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभाकर पाठक ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उद्घाटनकर्ता प्रो सिद्दीकी ने कहा कि उर्दू के माध्यम से भी हम राष्ट्रीय एकता व अखंडता में सहयोग दे सकते हैं. प्रो पाठक ने सहाफत को मूल सूत्र बताते हुए सहाफियों को इस दिशा में और आगे बढ़ने का सुझाव दिया. मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह ने उर्दू को अपने भाषा के जानकारों से और आगे बढ़कर इसे विकसित करने का आह्वान किया. अध्यक्षीय उद्बोधन में मो सलफी ने संगोष्ठी के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए यह उम्मीद जतायी कि ऐसे आयोजन से उर्दू के प्रति लोगों का लगाव और बढ़ेगा. इस मौके पर निसार अहमद, डॉ अकील सिद्दिकी, हसन आजाद, नेयाज अहमद, समीम हैदर, अब्दुल कयूम साफी, रेयाज सिद्दिकी, गुलाम हक्कानी, नफीसुल हक रिंकू, साही सता परवीन, आलम कासमी, मो अरशद आदि ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मतीम कासमी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अकील सिद्दीकी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें