18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चा का विषय रहा अवैध वसूली

बहेड़ी. पीएचसी में शनिवार को जेबीएसवाइ का चेक वितरण में आशा कर्मियों एवं प्रसूता से अवैध वसूली की चर्चा पूरे दिन रहा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में चल रहे वितरण में लाभुकों ने एक्सरे के डाटा ऑपरेटर द्वारा चेक का वितरण करने किये जाने की बात कही. जहां चेक देने के नाम पर लाभुकों […]

बहेड़ी. पीएचसी में शनिवार को जेबीएसवाइ का चेक वितरण में आशा कर्मियों एवं प्रसूता से अवैध वसूली की चर्चा पूरे दिन रहा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में चल रहे वितरण में लाभुकों ने एक्सरे के डाटा ऑपरेटर द्वारा चेक का वितरण करने किये जाने की बात कही. जहां चेक देने के नाम पर लाभुकों से 10 से 30 रुपये तक की उगाही की जा रही थी. इसको लेकर लाभुकों ने जमकर हंगामा भी किया, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था. मजबूरन लाभुकों को नजराना देकर 2012 से अब तक के लंबित चेक लेने के लिए मजबूर रहना पड़ा. मौजूद कई आशा ने नाम प्रकाशित नही करनें शर्त पर बताया कि वे जबकि इसकी शिकायत करने पीएचसी प्रभारी के पास गये तो डांट फटकार एवं बर्खास्त करने की धमकी देकर भगा दिया. आशा कर्मियों ने अपनी परेशानी सुनाते हुए कहा कि उन्हें पीएचसी को बिचौलिये को मुस्कान टीकाकरण में भी प्रतिशत के हिसाब से राशि जमा करने पर ही भुगतान मिलती है. जबकि कार्य के अनुरुप उन्हें कम राशि दी जाती है. आशा कर्मियों ने दबी जुबान से पीएचसी के इस अवैध उगाही एवं बिचौलियों की भूमिका से अपनी परेशानी की व्यथा सुनाने के दौरान आंखों से आंसू टपकने लगे. हालांकि विधि व्यवस्था को लेकर पीएचसी प्रबंधन पर बराबर सवाल उठते रहे हैं. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ जीएन सिंह ने कहा कि कर्मियों के अभाव में विशेष परिस्थिति में बाहरी लोगों से सहयोग ली जाती है. लेकिन आशा कर्मियों से होने वाली अवैध वसूली को लेकर पूछने पर चुप्पी साध गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें