दरभंगा : संविदा पर बहाल नर्सो की हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. इससे डीएमसीएच की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. नये मरीजों को भरती नहीं किया जा रहा, पहले से भरती मरीजों का पलायन भी शुरू हो गया है. आर्थिक रूप से लाचार रोगी ही अस्पताल में भरती हैं. इधर इलाज के अभाव में दो दिन में दो मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर संविदा पर बहाल नर्स्े हड़ताल पर हैं.
इस बीच डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ संतोष मिश्र, प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कई बार वार्ता कर आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. इधर मरीजों की परेशानी हड़ताल अवधि के साथ ही बढ़ती जा रही है. अस्पताल की कुल 341 नर्सो में 239 संविदा पर बहाल हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. 102 नियमित नर्सो के अलावा अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नर्सिग छात्रओं को भी काम पर लगा दिया है, बावजूद समस्या का हल नहीं हो पा रहा है. इस वजह से दो दिनों में इलाज के अभाव में दो रोगियों की मौत हो गयी. शनिवार को भी एक रोगी ने समुचित उपचार नहीं होने के कारण दम तोड़ दिया.