28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्धावस्था में युवक की मौत

घर के कमरे में लटका मिला शवफोटो-9 परिचय- घटनास्थल पर लोगों की जुटी भीड़सदर. थाना क्षेत्र के मथुरापुर कबीरचक गांव में संदिग्धावस्था में एक युवक की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह घरवाले की नींद खुली तो बिछावन पर युवक नहीं देख खोजबीन की गयी. इसी क्रम में घर के एक कमरे में युवक की […]

घर के कमरे में लटका मिला शवफोटो-9 परिचय- घटनास्थल पर लोगों की जुटी भीड़सदर. थाना क्षेत्र के मथुरापुर कबीरचक गांव में संदिग्धावस्था में एक युवक की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह घरवाले की नींद खुली तो बिछावन पर युवक नहीं देख खोजबीन की गयी. इसी क्रम में घर के एक कमरे में युवक की लाश लटकी मिली. उसके गर्दन में चादर बंधा घर के छत में बांस से झुलता नजर आया. मृतक का नाम पंकज लाल पिंटू (32) बताया गया है. घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद वहां पहंुचे. उन्होंने लाश का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वर्तमान में पंकज अपनी पत्नी व डेढ़ साल के एक पुत्र के साथ ससुराल में रह रहा था. ससुराल के लोग मथुरापुर निवासी प्रभात महतो के मकान में किरायेदार के रुप में रहता है. मृतक भागलपुर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत भीखनपुर निवासी मंगल लाल का पुत्र है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के रामदयालू निवासी सास सुनीता देवी की पुत्री से शादी हुई थी. पंकज के ससुर दरभंगा रेलवे स्टेशन में कार्यरत थे. तीन वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि मुहल्लावसियों का कहना है कि सुबह एक रिक्शावाला द्वारा हल्ला किया गया. जानकारी होने पर सभी दौड़ पड़े. पता चला कि सास एवं मृतक की पत्नी लाश को कहीं ठिकाने लगाने के प्रयास में थी. जो सफल नहीं हो सका. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है. थाना में यूडी केस दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें