दरभंगा : नगर थानाध्यक्ष की कार्यकलाप से बुधवार को स्थिति विस्फोटक हो गयी. उग्र लोगों का गुस्सा भड़क उठा. मुहल्लवासियों ने थाना को घेर कर जमकर बवाल काटा. थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की.
साथ ही थाने के सामने की सड़क को घंटों जाम रखा. सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने वहां पहुंचकर मामले को शांत किया. छुराबाजी में जख्मी लोगों से मिलने डीएमसीएच पहुंचे मुहल्लेवासियों को थाना प्रभारी ने हिरासत में ले लिया. जिससे वाजितपुर मुहल्लावासी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों द्वारा थाना का घेराव व हंगामा किये जाने
के बाद अंतत: तीनों को पुलिस को छोड़ना पड़ा.
मुहल्लावसियों के अनुसार बुधवार को छुराबाजी में घायलों से मिलने गये डीएमसीएच में तीन लोगों को नगर थानाध्यक्ष ने हिरासत में ले लिया. लोगों का कहना था कि एक तो बेकूसर लोगों को पकड़ लिया उसपर उनके साथ थानाध्यक्ष ने बदसलूकी भी की. इससे आक्रोशित मुहल्लावासी सैकड़ों की संख्या में थाना पर पहुंच गये. इसके बाद थाना को घेर लिया.
थानाध्यक्ष अजित कुमार राय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद गुस्सायी भीड़ थाना के सामने सड़क पर उतर आयी. रोड जाम कर दिया. नारेबाजी करते हुए टायर जला प्रदर्शन करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही लहेरियासराय सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. मोरचा संभाल लिया. स्थिति विस्फोटक होते देख दंगा नियंत्रण वाहन को भेजा गया.
गत 12 मई को कब्रिस्तान की जमीन को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया था. मारपीट के दौरान छुरेबाजी की भी वारदात हो गयी. इसमें एक पक्ष के पांच व दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
बुधवार को पांच जख्मियों से मिलने वाजितपुर के कुछ लोग पहुंचे जहां से नगर थानाध्यक्ष ने तीन को हिरासत में ले लिया. इसी पर मुहल्लावसी भड़क उठे. उनका कहना था कि कब्रिस्तान की जमीन पर दूसरा पक्ष अवैध तरीके से अपना हक जता रहा है. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो अपने सहयोगियों को बुलाकर मारपीट की. इसके बाद छुरेबाजी कर लोगों को घायल कर दिया.
पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले निदरेष को ही हिरासत में ले लिया. मुहल्लावासियों ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है इस मामले में वे खुद ही संलिप्त हैं, तभी तो एक पक्षीय
कार्रवाई कर रहे हैं.
आश्वासन पर माने लोग
सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंचे. बातचीत की. मुहल्लवासियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए नगर थानाध्यक्ष की करतूत के विरुद्ध जमकर शोर मचाया. इस पर सिटी एसपी ने तत्काल हिरासत में बंद तीन लोगों को छोड़ने का आदेश दिया.
साथ ही कहा कि इस मामले की जांच वरीय पदाधिकारी स्वयं करेंगे. इस दौरान दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला शांति समिति के सदस्यों ने भी सराहनीय भूमिका निभाते हुए शांति बहाली में सहयोग किया.