दरभंगा : 17 दिन बाद पुन: करीब आधा दर्जन बार भूकंप के झटकों से जिल में चार लोगों की मौत तथा तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी करीब एक दर्जन मरीजों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. भूकंप से ग्रामीण क्षेत्र में करीब चार दर्जन से अधिक कच्चे मकान गिरे हैं. भूकंप के बाद डीएम कुमार रवि एवं एसएसपी एके सत्यार्थी शहर के प्रमुख स्थानों पर जाकर लोगों को संयमपूर्वक इस आपदा के समय में रहने का सुझाव दिया.
जानकारी के अनुसार मनीगाछी प्रखंड के जगदीशपुर गांव में दीवार गिरने से दसमें दबकर राम कुमार भंडारी की 5 वर्षीय पुत्री शालिनी की मौत हो गयी.
सिंहवाड़ा प्रखंड कें हरिपुर सबौल के राम विनोद यादव (55) की मौत भूकंप के दौरान भगदड़ में गिरने से हो गयी. बहादुरपुर प्रखंड के अकौना गांव के शिवू मांझी की पत्नी घुरनी देवी (46) की मौत भी भूकंप के दहशत से हो गयी. हनुमाननगर प्रखंड के गोदाईपट्टी निवासी रामदुलार साह की पत्नी गरकिया देवी (60) की मौत भी भूकंप के दौरान भगदड़ में हर्ट अटैक से हो गयी.
भूकंप के दौरान मनीगाछी के बघांत पंकज कुमार झा के चिमनी में दरार आ गयी तथा करीब 50 फीट चिमनी का दीवार गिर गया. सिंहवाड़ा प्रखंड के मनिहास एवं सनहपुर में कई खपरैल मकान गिरने की सूचना मिली है. बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में जगह-जगह मकान गिरने से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं. शहर के शिवधारा चौक स्थित आरएस विद्या मंदिर नामक स्कूल के खपरैल का मकान गिर गया.
यह महज संयोग ही था कि भूकंप आने से थोंड़ी देर पहले स्कूल में छुट्टी हो गयी थी.समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण क्षेत्रों से जख्मियों के डीएमसीएच में आने का सिलसिला जारी है.
वही मनीगाछी के कनकपुर गांव की बिंदा देवी पति कुलेश्वर सिंह की मौत कोठी से दबने से हो गयी. शाम में खोजबीन के बाद परिवार वालों को घर में जाने के बाद महिला कोठी से दबी मिली. उसकी मौत हो चुकी थी.