11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से दीवार ढही, गिर पड़ा मंदिर का छत

दर्जनों खपरैल व फूस के घर क्षतिग्रस्त मची अफरा-तफरी फोटो लगा देंगे सदर. मंगलवार को दोपहर आये भूकंप से एक बार फिर धरती डोला. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गयी. सभी अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर खुले में आ गये. काफी समय तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लोग अपने-अपने परिवार का हालचाल […]

दर्जनों खपरैल व फूस के घर क्षतिग्रस्त मची अफरा-तफरी फोटो लगा देंगे सदर. मंगलवार को दोपहर आये भूकंप से एक बार फिर धरती डोला. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गयी. सभी अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर खुले में आ गये. काफी समय तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लोग अपने-अपने परिवार का हालचाल लेने का प्रयास करने लगे. दुर्भाग्यवश काफी देर तक मोबाइल ने काम नहीं किया. भूकंप के झटकों ने दर्जनों ईंट, फूस एवं खपरैल के मकान क्षतिग्रस्त हो गया. एक मंदिर सहित घर के परिसर का दीवार धराशायी हो गया. हालांकि इस घटना में कहीं से भी किसी प्रकार के जानमाल क्षति की सूचना नहीं है. मंगलवार को जलजला के के दौरान सुंदरपुर बापू चौक स्थिति खर्गा मंदिर का दीवार कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है छत के उपर की दीवारें ढग गयी है. मंदिर का भवन सौं वर्ष पुराना बताया जा रहा है. वहीं उदयशंकर खर्गा के घर की चहारदीवारी बीच सड़क पर पलट गयी. आस-पड़ोस के लोग सड़क पर खड़े थे, लेकिन कोई हताहज नहीं हुआ. सड़क पर मलबे के कारण यातायात बाधित हो गया. इधर सदर प्रखंड के कई पंचायतों में पक्का मकान, झोपड़ी का घर व दीवारें क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. सारामोहनपुर में मो दुखन का पक्का मकान की छत नष्ट हो गया है. इधर सोनकी, छोटाईपट्टी,रानीपुर, धोइ्र आदि पंचायतों के गांवों में भी गरीबों का घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय मुखिया ने दी है. नये बीडीओ गंगासागर सिंह ने आकलन के लिए सभी पंचायत सचिवों को आदेश दे दिया है. वहीं सदर थाना सहित सभी ओपी के पुलिस अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करने में लग चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें