27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में अवैध शराब बरामद

बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने गुरुवार की रात छापामारी कर बहेड़ा बाजार से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र. के सिंहवाड़ा निवासी श्याम कुमार कुशवाहा किराये के मकान से पुलिस ने 49 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार […]

बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने गुरुवार की रात छापामारी कर बहेड़ा बाजार से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र. के सिंहवाड़ा निवासी श्याम कुमार कुशवाहा किराये के मकान से पुलिस ने 49 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ज्ञात हो कि बढ़ते पुलिसिया दबिश के बावजूद थाना क्षेत्र े अवैध शराब के कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर पूरे क्षेत्र में इतनी भारी मात्रा में शराब की आपूर्ति कहां से किया जा रहा है. निश्चित रूप से इसे अवैध कारोबार की तार सरकारी अनुज्ञप्ति प्राप्त शराब विक्रेताओ ंसे जुड़ा तो नहीं है. पुलिस मात्र विक्रेता तक ही कार्रवाई अपने कर्त्तव्य का इतिश्री क्यों कर रही है. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष सह एएसपी रामचंद्र राजगुरु ने उक्त बात की पुष्टि करते हुए कहा क पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें