29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति व विधायक ने किया महायज्ञ का शुभारंभ

/रफोटो : 21,22परिचय : यज्ञ स्थल पर बैठे कुलपति डा. देव नारायण झा व विधायक गोपालजी ठाकुर, यज्ञ स्थल पर स्थापित की गयी देवी देवताओं की मूर्तियां ़बिरौल. प्रखंड क्षेत्र ईटवाशिवनगर पंचायत के सिहौल गांव में शुक्रवार से नौ दिवसीय महाकुण्डीय श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा और बेनीपुर […]

/रफोटो : 21,22परिचय : यज्ञ स्थल पर बैठे कुलपति डा. देव नारायण झा व विधायक गोपालजी ठाकुर, यज्ञ स्थल पर स्थापित की गयी देवी देवताओं की मूर्तियां ़बिरौल. प्रखंड क्षेत्र ईटवाशिवनगर पंचायत के सिहौल गांव में शुक्रवार से नौ दिवसीय महाकुण्डीय श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवनारायण झा और बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने फीटा काटकर किया. इस दौरान 500 कुंवारी कन्याओं ने यज्ञ स्थल से तेंगराही, शिवनगर, मथनाही,सज्जनपुरा, कन्हौली, पड्डी, साहो होते हुये द्रव्येश्वर नाथ मंदिर पर जल बोझ कर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित गाजे बाजे के साथ हुई. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री कुशवाहा ने कहा कि धर्म के जागरूक से पाप का विनाश होती है. ऐसे महापुरुष संत महात्मा ने इस यज्ञ की आहूति कर पूरे विश्व को कल्याण करने में जुटे हुये है. इधर बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस यज्ञ को सफलता के लिये स्थानीय लोग पूरे विश्वास के साथ काम कर रहे है. नौ दिवसीय यज्ञ को सफलता दिलाने के लिये पूरे मद्द करुंगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन भी इस यज्ञ में अपनी सहभागिता निभाएं. ताकि दूर दराज से यज्ञ देखने पहुंचे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. इस मौके पर शिवजी यादव ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र,रमानंद यादव ,निर्मल राय ,माधव चौधरी ,सीताराम झा,मुखिया पप्पू चौधरी, जदयू नेता कमाल खान सहित कई मौजूद थे. इधर इस यज्ञ में पूरे देश से नामचीन संत महात्मा भाग लेंगे. बाबा बाल ब्रह्मचारी हरि भजन दास जी और और अयोध्या के प्रसिद्ध पंडित राधेश्याम शास्त्री महाराज ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से यज्ञ को सफलता दिलायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें