/रफोटो फारवार्डेड ::::परिचय : बैठक में निर्देशित करते वरीय प्रभारी ़बिरौल . वरीय उपसमाहर्ता रमेश चंद्र चौधरी ने बुधवार को फसल क्षति अनुदान को लेकर बीडीओ, सीओ के साथ बैठक की बैठक के दौरान कार्य में तेजी लाने का कड़ा निर्देश दिया है. वहीं किसान से कम आवेदन प्राप्त होने पर चिंता जतायी गयी. खासकर भवानीपुर पंचायत से 3 ही आवेदन प्राप्त होने पर उस पंचायत में तैनात पंचायत सचिव ,किसान सलाहकार एवं विकास मित्र से जबाव तलब करने को कहा गया. मालूम हो कि बिरौल अंचल में करीब 88 सौ किसानांे को सूची फसल अनुदान लाभ में सम्मलित की जा चुकी है. इसका रिपोर्ट जिला को भी भेजी जा चुकी है. परंतु धरातल पर सिर्फ 88 किसानों के खाते में फसल क्षति अनुदान की राशि भेजी गयी है. ़इसे देख वरीय पदाधिकारी मौजूद पदाधिकारी पर बिफर पड़े और कर्मी को इस कार्य में दिन रात लग कार्य को निष्पादन करने की चेतावनी दी है. इधर भूमि से संबंधित कागजात जमा करने के लिये किसान अपनी भूमि लगान जमा करने के लिये कर्मचारी के पास दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन कर्मचारी को भी इस कार्य में तैनाती कर दिया है. किसानों की परेशानी और भूमि की रसीद नहीं काटने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर उस भूमि पर खेती हो रही है तो उस भूमि के मालिक फसल क्षति अनुदान लेने का दावा पेश कर सकते हैं. बशर्ते उस भूमि का केवाल की फोटो कॉपी आवेदन के साथ जमा करेगें. बैठक के दौरान बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल, सीओ धीरवालक राय, सीआई सतीश कुमार , कर्मचारी भोला यादव ,दिलीप सिंह सहित मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फसल क्षति के वितरण में लायें तेजी
/रफोटो फारवार्डेड ::::परिचय : बैठक में निर्देशित करते वरीय प्रभारी ़बिरौल . वरीय उपसमाहर्ता रमेश चंद्र चौधरी ने बुधवार को फसल क्षति अनुदान को लेकर बीडीओ, सीओ के साथ बैठक की बैठक के दौरान कार्य में तेजी लाने का कड़ा निर्देश दिया है. वहीं किसान से कम आवेदन प्राप्त होने पर चिंता जतायी गयी. खासकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement