जाले . बीती रात जाले पश्चिमी पंंचायत के भटपोखरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महेन्द्र दास की पत्नी सुमित्रा देवी (30 वर्ष) जख्मी हो गयी़ इसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया़ घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है़पति-पत्नी के झगड़े में उलझे पड़ोसीजाले . राढ़ी गांव में बीती रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आये पड़ोसी खुद उलझ गये और इस वजह से मारपीट की घटना हुई़ इस घटना में विजय प्रसाद और उसकी पत्नी कंचन देवी जख्मी हो गये. दोनों को अलग-अलग रेफरल अस्पताल में अपना -अपना इलाज कराया़ विजय के पिता शिवजी साह का कहना था कि उनके पुत्र एवंंंं पुत्र बधू के बीच लम्बे समय से रिश्ते काफी तल्ख हैं़ दोनों के बीच हो रहे विवाद से आजिज होकर पड़ोसी शांत कराने की कोशिश की थी़ इसी क्रम में हाथापाई हो गई़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी़ढ़ैचा का बीज का वितरण प्रारंभजाले . हरित चादर योजना के क्रम में स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर ढ़ैचा के बीज का वितरण शुरु हुआ़ बीएओ राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि मौसम की बेरुखी से कम फसल मिलने से परेशान किसानों को ढ़ैचा के पौधों को खेतों में पछाड़ने से उन खेतों की उर्वरक क्षमता बढ़ जाती है़ अत: उन्होने प्रखंड क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने खेतों की ऊपज क्षमता बढ़ाने ढ़ैचा की बुआई अवश्य करें़
BREAKING NEWS
भूमि विवाद में महिला जख्मी
जाले . बीती रात जाले पश्चिमी पंंचायत के भटपोखरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महेन्द्र दास की पत्नी सुमित्रा देवी (30 वर्ष) जख्मी हो गयी़ इसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया़ घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है़पति-पत्नी के झगड़े में उलझे पड़ोसीजाले . […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement