27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क अतिक्रमण कर मकान बनाने का नतीजा

फोटो::::::::::फोटो फारवार्डेड कैप्सन के साथ मलबे में तब्दील हुआ पक्का मकान कमतौल. सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर आवासीय घर बना लेने और प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण मुक्त करने के अनुरोध को ठुकराने तथा विरोध स्वरूप पत्थर फेंके जाने का नतीजा क्या होता है, मंगलवार को माधोपट्टी गांव के कोयलास्थान में देखने को मिला़ जहां […]

फोटो::::::::::फोटो फारवार्डेड कैप्सन के साथ मलबे में तब्दील हुआ पक्का मकान कमतौल. सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर आवासीय घर बना लेने और प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण मुक्त करने के अनुरोध को ठुकराने तथा विरोध स्वरूप पत्थर फेंके जाने का नतीजा क्या होता है, मंगलवार को माधोपट्टी गांव के कोयलास्थान में देखने को मिला़ जहां काफी मशक्कत के बाद आधा दर्जन आवासीय परिसर को तोड़कर अतिक्रमण खाली करवाया गया़ सड़क पर मलबे का ढेर दूसरे दिन भी जस का तस पड़ा रहा़ लोग एक-एक ईट, खपरा और लकड़ी के टुकड़ों को चुनकर जमा करने में व्यस्त नजर आये़ बुधवार को अपने टूटे घरों के सामने मलबे के ढेर को देखकर महिलाएं फफक कर रो रही थी़ बच्चे उन्हें देखकर बिलख रहे थे़ परिवार के लोग जीवन भर की गाढ़ी कमाई पानी में चले जाने की बात कह अपनी किस्मत का रोना रो रहे थे़ बता दें मंगलवार को भी कई महिला सदस्य अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के आगे गिर गिरा रही थी़ परन्तु उच्च न्यायालय के आदेश के आगे प्रशासन बेबस नजर आया़ करीब पांच घंटों से ज्यादा समय तक चले अभियान के क्रम में कई बार अतिक्रमणकारियों के घर के सदस्य जेसीबी के आगे आकर मकान नहीं ढहाये जाने की विनती करते रहे़ परन्तु प्रशासन उच्च न्यायालय की दुहाई देकर अतिक्रमण खाली कराता रहा़ ग्रामीणों की मानें तो शुरुआती दौर में ही प्रशासन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाता तो आज इतनी तबाही नहीं होती़ पुलिस टीम को भी पत्थर नहीं खाने पड़ते़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें