दरभंगाः रभंगा पुलिस ने बिरौल एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में हाजीपुर जिले में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नौतन निवासी मिश्री लाल महतो के पुत्र धन्नासेठ उर्फ राकेश महतो उर्फ बाबा समेत पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर ट्रक लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है.
धन्नासेठ के बारे में बताया जाता है कि वह पूर्व आइपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के यहां रसोइया का काम करता था. वहां से तीन वर्ष पहले वह करोड़ों रुपये लेकर चला आया था. यहां उसने मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में कपड़े का काफी बड़ा शो रूम खोला था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह अपराध की दुनिया में आ गया. गिरफ्तार होने के बाद उसने अबतक दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली व छपरा जिले में दर्जन भर से अधिक सामान सहित ट्रक लूट कांड में अपनी व अपने गिरोह के शामिल होने की बात स्वीकार की है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि ललित मोदी के यहां रसोइया के काम करने के बाबत एसएसपी ने बताया कि पुलिस अभी इसकी छानबीन कर रही है.
गिरोह का सरगना धन्नासेठ चल रहा था फरार
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों विशनपुर एवं सदर थाना क्षेत्र में सामान सहित ट्रक लूट हुई थी. इस मामले का उद्भेदन के लिए एसडीपीओ बिरौल दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राशिद परवेज, बहादुरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पासवान, विशनपुर थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह व नगर के सअनि धनराज सिंह को टीम में शामिल किया गया था. टीम ने पिछले दिनों दस अपराधियों को लूट के शराब, मोबाइल आदि के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं गिरोह के द्वारा अपहरण कर ले जाये जा रहे मोनू कुमार को भी बरामद किया था, परंतु गिरोह का सरगना धन्नासेठ फरार चल रहा था.
कई थानों को किया गया था सतर्क
इस बीच सूचना मिली कि गिरोह का सरगना अपने सचिवों की गिरफ्तारी का बदला लेने और ट्रक लूटने के उद्देश्य से पुन: विशनपुर थाना क्षेत्र में आने वाला है. सूचना पर टीम छापेमारी शुरू कर अपराधियों का पीछा शुरू की. पुलिस को देखते ही अपराधी समस्तीपुर की ओर भागे. समस्तीपुर के बंगरा, ताजपुर एवं हाजीपुर के गोरौल व भगवानपुर थानों को सतर्क किया गया था.
मोनू अपहरण कांड का कर्ता-धर्ता भी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि गिरोह के सरगना धन्नासेठ समेत मोनू अपहरण कांड में इस गिरोह के पांच सदस्य पकड़े गये थे और मुख्य कर्ता-धत्र्ता श्यामबाबू फरार हो गया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में धन्नासेठ के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नौतन निवासी सूरज राय के पुत्र श्यामबाबू राय, कटरा थाना क्षेत्र के उमेश महतो के पुत्र नागेंद्र, कटरा के ही अभिमन्यू प्रसाद के पुत्र श्याम कुमार उर्फ सुजीत सिंह व शिवजी सहनी के पुत्र सुनील सहनी शामिल हैं.
नशे की सूई व दवा बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से डीजल टैंकर लूट कांड में लूटी गयी मोबाइल, नशे की सूई व दवा भी बरामद किया गया है. गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया है कि बोलेरो या स्कार्पियो से ट्रक को ओवरटेक कर पहले रूकवाया जाता था. फिर चालक व खलासी को नशे की सूई देकर बेहोश कर सड़क किनारे उतार देते थे.