Advertisement
जांच के बाद ही सामने आयेगी हकीकत
दरभंगा : डीएमसीएच में भरती भूकंप पीड़ितों के सिर पर परचा चिपकाने का मामला सुलझने के बदले उलझता ही जा रहा है. इसमें समय के साथ जिस तरह नित्य नये तथ्य सामने आ रहे हैं उससे यह प्रकरण उलझता ही जा रहा है. जिस तरह अस्पतालकर्मी अपना बयान बदल रहे हैं,उससे मामले में कई अन्य […]
दरभंगा : डीएमसीएच में भरती भूकंप पीड़ितों के सिर पर परचा चिपकाने का मामला सुलझने के बदले उलझता ही जा रहा है. इसमें समय के साथ जिस तरह नित्य नये तथ्य सामने आ रहे हैं उससे यह प्रकरण उलझता ही जा रहा है.
जिस तरह अस्पतालकर्मी अपना बयान बदल रहे हैं,उससे मामले में कई अन्य के शामिल होने की आशंका है. उल्लेखनीय है कि गत 25 अप्रैल से आये भूकंप के झटकों में घायल पीड़ितों को डीएमसीएच में भरती कराया गया. जजर्र सजर्री व ऑर्थो विभाग को खाली कराने के बाद 27 अप्रैल को अचानक लोगों ने देखा कि भूकंप से पीड़ितों के सिर पर परचा चिपका है. इसको लेकर हंगामा मच गया.
तब जाकर अस्पताल प्रशासन जागा. आनन-फानन में परचा हटाया गया. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया. सूत्रों के अनुसार जांच के क्रम में जब डीएमसी प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक आदि ने मेट्रॉन से इस संबंध में पूछताछ की तो उसने इस मामले की जानकारी से ही इंकार कर दिया था. इधर जब स्पष्टीकरण पूछा गया तो उसने जबाव में कहा कि 27 अप्रैल को उसने परचा चिपका देखा जरूर था.
इस दो तरह के बयान ने असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है. इधर इस मामले में सभी विभागाध्यक्षों से भी पूछा गया था. जानकारी के अनुसार कुछ ने देखने की बात कही तो कुछ ने प्रक रण से पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं कुछ ने कहा कि उन्हें लगा कि ऑपरेशन के बाद संभवत: सिर पर पट्टी बांधी गयी है. डीएमसीएच में मरीजों को दी जा रहे भोजन पर प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने इस दौरान काफी नाराजगी जाहिर की थी. इस संबंध में डायटिशयन से भी अधीक्षक ने जवाब तलब किया था.
बताया जाता है कि अधीक्षक उनके जबाव से संतुष्ट नहीं हैं. डायटियशन बिना सूचना के मामले के समय अवकाश पर चले गये. जब अधीक्षक ने तलब किया तो मालूम हुआ कि वे छुट्टी पर हैं. वैसे अस्पताल सूत्रों की मानें तो डायटिशन अक्सर बिना सूचना के गायब पाये जाते हैं. इसको लेकर पूर्व में भी अधीक्षक नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इधर संपर्क करने पर अधीक्षक ने बताया कि सरकार को सभी रिपोर्ट भेजी जा रही है. वैसे पूरे प्रकरण से न्यायिक जांच के बाद ही परदा उठ सकेगा.
इधर लोगों का कहना है कि अधीक्षक डा. झा को बेवजह इस प्रकरण में घसीटा जा रहा है. बता दें कि आइएमए दरभंगा शाखा ने इस मामले में अधीक्षक को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि बिना न्यायिक जांच के अगर अधीक्षक पर किसी तरह की कार्रवाई हुई तो आंदोलन पर उतर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement