14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने पोलियो खुराक पिलाने पर जताया विरोध

गौड़ाबौराम . प्रखंड के कसरौर करकौली पंचायत के आगंनबाड़ी केन्द्र संख्या 11 के पोषक क्षेत्र में लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का विरोध कर दिया. जानकारी के अनुसार इस पोषक क्षेत्र के बच्चों को केन्द्र पर आहार नहीं मिलने,गर्भवती महिलाओं को खाद्यान्न से वंचित रखने सहित कई मांगों को लेकर लोगों ने […]

गौड़ाबौराम . प्रखंड के कसरौर करकौली पंचायत के आगंनबाड़ी केन्द्र संख्या 11 के पोषक क्षेत्र में लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का विरोध कर दिया. जानकारी के अनुसार इस पोषक क्षेत्र के बच्चों को केन्द्र पर आहार नहीं मिलने,गर्भवती महिलाओं को खाद्यान्न से वंचित रखने सहित कई मांगों को लेकर लोगों ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का विरोध करते हुए मांग पूरा करने पर अड़े रहे. सीडीपीओ का कहना है उक्त केन्द्र की सेविका को चयनमुक्त कर दिया गया है. जिस कारण उस पोषक क्षेत्र के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इधर उक्त केन्द्र की सेविका रेणू देवी ने बताया कि इस मामले को लेकर आयुक्त के न्यायालय में अपील वाद सं0-06/2014 लंबित है. इसके आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने अपने पत्रांक-409/13 मार्च 2015 के माध्यम से सीडीपीओ को अपील वाद के निष्पादन होने तक यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था बाबजूद सीडीपीओ उक्त आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है. मालूम हो कि इस क्षेत्र के लोग आंगनबाड़ी केन्द्र सं0-11 के सेविका रेणु देवी को पुन: केन्द्र संचालन के लिए आदेश निर्गत करने की मांग कर रहे हैं. बीसीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में सीडीपीओ को वरीय अधिकारी के निर्देश का अनुपालन करते हुए तत्काल विवाद का निपटारा कर लेना चाहिए था । ऐसा नहीं होने के कारण यहॉं पोलियो खुराक पिलाने का विरोध लोगों ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें