13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही सरकार पर भड़के सांसद

दरभंगा : सांसद कीर्ति आजाद ने स्मार्ट सिटी के चयन में दरभंगा को शामिल नहीं किये जाने पर ऐतराज जताते हुए इसे मिथिलांचल की जनता की उपेक्षा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि मिथिलांचल के वोटों के महत्व को कम करके आंकना भूल है. जब जनता की बात आयेगी तो मैं जनता के साथ […]

दरभंगा : सांसद कीर्ति आजाद ने स्मार्ट सिटी के चयन में दरभंगा को शामिल नहीं किये जाने पर ऐतराज जताते हुए इसे मिथिलांचल की जनता की उपेक्षा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि मिथिलांचल के वोटों के महत्व को कम करके आंकना भूल है. जब जनता की बात आयेगी तो मैं जनता के साथ खड़ा होऊंगा. इस बाबत प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सांसद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के चयन में केंद्र सरकार ने मिथिलांचल के लोगों के साथ न्याय नहीं किया है.

यह मेरे लिए तो दुर्भाग्यपूर्ण है ही, लोगों में भी इसके खिलाफ क्षोभ है. यदि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया जा सकता है तो दरभंगा क्यों नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के चयन में इतिहास, भूगोल की उपेक्षा की गयी है. इससे क्षेत्रीय असंतुलन को बढ़ावा मिला है. इसकी वजह से दरभंगा जैसे खास महत्व रखनेवाले शहर को स्मार्ट सिटी के राष्ट्रीय पटल में आने से वंचित कर दिया गया है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मिथिला को महज वोट बैंक समझने की भूल कोई राजनीतिक दल न करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें