बिरौल . फसल क्षति अनुदान राशि का धीमी गति से वितरण होने पर डीएम कुमार रवि ने मौजूद एसडीओ ,बीडीओ ,सीओ और बीएओ को नौकरी बचाने की नसीहत तक डे डाली. कहा कि एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत किसानों के खाते में फसल क्षति अनुदान का पैसा नहीं गया तो नौकरी बचाने वाला कोई नही रहेगा. दायें बाये छोड़ इस काम को पूरा करने में पूरे विभाग को लगा दीजिये. दिन रात काम कर इस कार्य को निष्पादन करें. ़बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने डीएम की बात को सुन कहा कि कृषि विभाग के चार कृषि समन्वयक कैमूर जिले के पवन पांडेय, दिग्विजय सिंह , सुधीर सिंह और नारायण पांडेय बिना सूचना के पंद्रह दिनों से गायब है. इस बात को सुनते ही डीएम बीएओ पर भड़क उठे और कहा कि इतने दिनांे तक कारवाई क्यांे नहीं हुई. बीएओ रतीश चंद्र झा ने बताया कि इसकी जानकारी डीएओ को पहले दे चुके हैं. ़डीएम ने तुरंत डीएओ को मोबाइल पर फटकार लगायी और कहा कि रविवार के सुबह दस बजे तक कर्मी योगदान नही दे तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे नौकरी से बाहर निकालें. ़साथ ही कल्याण पदाधिकारी विश्वनाथ दास के गायब होने की शिकायत मिली. डीएम ने एसडीओ को वेतन पर रोक लगाने और गायब पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. डीएम ने एसडीओ, बीडीओ और सीडीपीओ समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. पंचायत किसान सलाहकारों को रात्रि के ग्यारह बजे तक एक सप्ताह तक काम करने को कहा.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह में अनुदान नहीं बंटा तो नौकरी जायेगी : डीएम
बिरौल . फसल क्षति अनुदान राशि का धीमी गति से वितरण होने पर डीएम कुमार रवि ने मौजूद एसडीओ ,बीडीओ ,सीओ और बीएओ को नौकरी बचाने की नसीहत तक डे डाली. कहा कि एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत किसानों के खाते में फसल क्षति अनुदान का पैसा नहीं गया तो नौकरी बचाने वाला कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement