29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से होगा शैक्षणिक व्यवस्था ठप

प्राय: सभी संघ कूदे आंदोलन में दरभंगा. प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों के हड़ताल के कारण चार मई से संपूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था ठप हो जायेगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ को इस हड़ताल में शामिल होने के बाद से प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में ताला लटक जायेगा. माध्यमिक शिक्षक संघ दो मई […]

प्राय: सभी संघ कूदे आंदोलन में दरभंगा. प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों के हड़ताल के कारण चार मई से संपूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था ठप हो जायेगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ को इस हड़ताल में शामिल होने के बाद से प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में ताला लटक जायेगा. माध्यमिक शिक्षक संघ दो मई से हड़ताल पर चले गये हैं. नियोजित प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुट पहले से ही हड़ताल पर हैं. नियोजित शिक्षकों की वेतनमान सहित अन्य सेवा शर्त्तों की मांग को लेकर जिला के प्राय: सभी संघों को हड़ताल पर जाने से पठन-पाठन पूर्णत: ठप हो जायेगा. शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने रखा उपवास वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी ने मजदूर दिवस पर 1 मई को एक दिवसीय उपवास रखा. जिला इकाई के अध्यक्ष श्याम बिहारी राय ने दावा किया कि जिले के 22 माध्यमिक विद्यालयों में उपवास रखा गया. प्राथमिक शिक्षक संघ का बेमियादी हड़ताल चार से राज्य संघ की अपील पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ चार मई से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं जिला प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल ने दी. माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल से मूल्यांकन बाधित माध्यमिक शिक्षक संघ का शनिवार से हड़ताल शुरू हो गया है. इस संघ के हड़ताल पर चले जाने से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों में ताला लटक गया है. इसके कारण मैट्रिक के कॉपी का मूल्यांकन कार्य भी बाधित होगा. संघ के जिला इकाई ने संपूर्ण हड़ताल का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें