पूर्व पार्षद को नोटिस दरभंगा. अवैध ढंग से रात के अंधेरे में खान चौक स्थित डबरा में मिट्टी भराई करने के आरोप में नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने एक मई की रात उक्त स्थल से एक जेसीबी मशीन जब्त कर लहेरियासराय थाना के हवाले किया. इस बाबत उक्त जमीन पर मिट्टी भरने के आरोप में नगर आयुक्त ने पूर्व पार्षद मो अमानुल्लाह खां अल्लन को नोटिस भेजकर उस डबरा में तत्काल मिट्टी भराई पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि खान चौक के पश्चिम उक्त डबरा में मिट्टी भराई करने से उससे पश्चिम के करीब तीन वार्डों का जलनिकासी प्रभावित हो जाता है. मुख्य सड़कों पर एक-डेढ़ फीट पानी जमा हाने से महिलाओं एवं बच्चों की परेशानी सर्वाधिक बढ़ जाती है. स्थानीय पार्षद डॉ अब्दुस सलाम खां ने दो दिन पूर्व सदर एसडीओ को ज्ञापन देकर रात के अंधेरे में डंफर एवं जेसीबी से उक्त डबरा को भरे जाने की शिकायत की थी. इसी आलोक में बीती रात नगर आयुक्त ने 11 बजे रात में छापामारी कर उक्त स्थल से जेसीबी जब्त किया था.
BREAKING NEWS
रात में मिट्टी भराई करने पर नगर आयुक्त ने जब्त की जेसीबी
पूर्व पार्षद को नोटिस दरभंगा. अवैध ढंग से रात के अंधेरे में खान चौक स्थित डबरा में मिट्टी भराई करने के आरोप में नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने एक मई की रात उक्त स्थल से एक जेसीबी मशीन जब्त कर लहेरियासराय थाना के हवाले किया. इस बाबत उक्त जमीन पर मिट्टी भरने के आरोप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement