29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस.. ग्रामीण सीखेंगे सिक्की कला के गुर

लनामिवि के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में अवाम गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू फोटो संख्या- 59परिचय- प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा, कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा व अन्य. दरभंगा. लनामिवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गृहित तारडीह प्रखंड के अवाम गांव में शुक्रवार को सिक्की कला प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की […]

लनामिवि के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में अवाम गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू फोटो संख्या- 59परिचय- प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा, कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा व अन्य. दरभंगा. लनामिवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गृहित तारडीह प्रखंड के अवाम गांव में शुक्रवार को सिक्की कला प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत विवि के छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा ने किया. इस अवसर पर डॉ सिन्हा ने कहा कि बच्चों के अंदर असीम प्रतिभा होती है, जिसे केवल जागरूक बनाकर निखारने का दायित्व समाज के पढ़े-लिखे लोगों पर होता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का दायित्व केवल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में शिक्षा देना ही नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को उनके क्षमता का एहसास कराना एवं जागरूक करना भी है जिससे जिंदगी में वो सफल बन सके. मौके पर विवि के कुलानुशासक डॅा अजयनाथ झा भी उपस्थित थे. वहीं धीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को सिक्की कला से कई प्रकार के उपयोगी वस्तुओं के निर्माण के गुर बतायें. मौके पर सहयोगी संस्था प्रभात दास फाउंडेशन के विवेकानंद झा भी मौजूद थे. बीबीए का परीक्षाफल प्रकाशित दरभंगा. लनामिवि के बीबीए प्रथम खंड परीक्षा 2014 का परीक्षाफल गुरुवार को प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने इसकी पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें