Advertisement
मरीजों की सुध लेनेवाला कोई नहीं
दरभंगा : डीएमसीएच में पूर्व से भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है. अस्पताल प्रशासन भूकंप से घायल मरीजों के इलाज में लगा हुआ है. पूरा अस्पताल प्रशासन भूकंप पीड़ितों के लिए बनाये गये कक्ष के इर्द-गिर्द सिमटा नजर आ रहा है. इन पीड़ितों का हाल जानने के लिए प्रतिदिन […]
दरभंगा : डीएमसीएच में पूर्व से भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है. अस्पताल प्रशासन भूकंप से घायल मरीजों के इलाज में लगा हुआ है. पूरा अस्पताल प्रशासन भूकंप पीड़ितों के लिए बनाये गये कक्ष के इर्द-गिर्द सिमटा नजर आ रहा है. इन पीड़ितों का हाल जानने के लिए प्रतिदिन मंत्रियों, नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है.
अब यह तो समझा ही जा सकता है कि भूकंप से घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था क्यों की गयी है. बता दें कि भूकंप के बाद इन घायलों की सुधि लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह, राज्य सरकार के मंत्री बैद्यनाथ सहनी, संजय झा, प्रेम कुमार सहित कई नेता दौरा कर चुके हैं.
जिला प्रशासन के निर्देश पर जजर्र हो चुके सजर्री-आर्थो भवन से भर्ती मरीजों को निकाल कर एएनटी विभाग तथा मेडिसीन विभाग में रखा गया है. इन मरीजों की बेहतर चिकित्सा कैसे हो, यह देखना वाला कोई नहीं है.
उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. वार्ड के बरामदे पर भर्ती पोखराम बिरौल निवासी विंदा देवी के दोनों हाथ में दर्द हो गया है. वे दर्द से करार रहीं है. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. उनके परिजन ने बताया कि ड्रेसिंग के लिए वे कई लोगों से फरियाद कर चुके हैं. सबेरे से कई बार बोला गया कि आ रहे हैं, लेकिन दोपहर तक कोई नहीं आया. बहुत मिन्नत करने पर दर्द का इंजेक्शन तो लगा दिया, लेकिन ड्रेसिंग नहीं हुआ. केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा निवासी चुल्हाई खान ने कहा कि उनके पैर में स्टील लगना है.
उन्हें बाहर से खरीद कर लाने को कहा गया है लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वे खरीद सके. बिना पैसे के वे स्टील कैसे खरीदें और ऑपरेशन कैसे करायें. कमोबेश सभी भर्ती मरीजों का यही हाल है. कई ने बताया कि दवा भी बाहर से खरीदकर लाना पड़ता है. लोगों के अनुसार भर्ती अन्य मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement