Advertisement
स्पर्शाघात से तीन भैंस मरीं
सदर : थाना क्षेत्र के रानीपुर गोपालपुर के निकट चकबल्ली चौर में बुधवार को दोपहर 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से तीन मवेशी (भैंस) की मौत हो गयी. वहीं दो झुलसे मवेशियों का डाक्टरों से इलाज कराया जा रहा है. घटना बिजली विभाग के लापरवाही के कारण बताया गया है. घटनास्थल […]
सदर : थाना क्षेत्र के रानीपुर गोपालपुर के निकट चकबल्ली चौर में बुधवार को दोपहर 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से तीन मवेशी (भैंस) की मौत हो गयी. वहीं दो झुलसे मवेशियों का डाक्टरों से इलाज कराया जा रहा है.
घटना बिजली विभाग के लापरवाही के कारण बताया गया है. घटनास्थल पर बिजली का तार जमीन से मात्र दो फीट उपर लटक रहा है. इस घटना में पशुपालकों को करीब डेढ़ लाख की क्षति पहुंची है. भैंस एक ही परिवार के पिता एवं दो पुत्रों का है.
बुधवार को वासुदेवपुर पंचायत के महेशपट्टी निवासी चुल्हाई यादव पिता लालबिहारी यादव पांचों मवेशी लेकर चकबल्ली चौर में चराने गया था. झूंड में सभी भैंस जमीन को छू रहे बिजली के तार से उस पार निकलने के क्रम में चपेट में आ गयी. तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी एवं दो भैंस बुरी तरह से झूलस गयी.
सूचना पर बिजली विभाग द्वारा शीघ्र लाइन काट दिया गया. घटना से गुस्साएं स्थानीय ग्रामीणों ने फोरलेन के दोनों लेन को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी करते मुआवजे की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस वहां पहुंची.
उन्होंने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिये. आश्वासन के बाद लोग शांत हो गये. करीब आधे घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा. इधर प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ सीके झा ने स्थल पर पहुंचकर मृत तीनों भैंस का अंत्यपरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement