दरभंगा. नामांकन के बाद से लगातार लगभग 8 महीनों से कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले 46 छात्रों का नाम काट दिया गया है. ये सभी छात्र एमएलएसएम कॉलेज के रसायन प्रतिष्ठा के प्रथम खंड में नामांकित थे. रसायन विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि बदहाल उच्च शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए कॉलेज का रसायन विभाग कटिबद्ध है. वर्ग में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में भी कई उपाय किये जा चुके हैं. इसी कड़ी में विभागाध्यक्ष डॉ मिश्रा की अनुशंसा पर नामांकन के बाद लगातार अनुपस्थित रहने वाले 46 छात्रों का नाम काटने का आदेश प्रधानाचार्य डॉ डीसी चौधरी ने दिया है. अगली कड़ी में वर्ग में अनियमित आनेवाले छात्रों का नाम काटा जायेगा. डॉ मिश्रा ने बताया कि विभागीय निर्णय के अनुसार कक्षा में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति एवं विभागीय जांच परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को नियमित कक्षा करने के लिए प्रेरित करने की अपील की. परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाने का अनुरोध दरभंगा. लनामिवि के पीजी तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया है. छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष संतोष स्वामी एवं छात्र समागम के मो कलाम ने इस संबंध में कुलपति को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई छात्र परीक्षा फार्म जमा करने से वंचित रह गये हैं.
BREAKING NEWS
कैंपस… कक्षा से गायब रहने वाले 46 छात्रों का नाम कटा
दरभंगा. नामांकन के बाद से लगातार लगभग 8 महीनों से कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले 46 छात्रों का नाम काट दिया गया है. ये सभी छात्र एमएलएसएम कॉलेज के रसायन प्रतिष्ठा के प्रथम खंड में नामांकित थे. रसायन विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि बदहाल उच्च शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement