21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रबारिश में भींग गया गेहूं का दाना

/रफोटो::::31परिचय : आंधी पानी का नजारा बहेड़ी : तेज आंधी एवं बारिश से किसानों को कोई खास क्ष्ति नही हुई. 95 फीसदी किसान अपने गेंहू के दाने को समेट कर खेत से घर ले आये थे. बचे खुचे किसान मौसम की भविष्यवाणी को पढ कर खिली धूप में थे्रसिंंग करा रहे थे. उनका दाना और […]

/रफोटो::::31परिचय : आंधी पानी का नजारा बहेड़ी : तेज आंधी एवं बारिश से किसानों को कोई खास क्ष्ति नही हुई. 95 फीसदी किसान अपने गेंहू के दाने को समेट कर खेत से घर ले आये थे. बचे खुचे किसान मौसम की भविष्यवाणी को पढ कर खिली धूप में थे्रसिंंग करा रहे थे. उनका दाना और भूसा इस वारिश में भींग गया. ठाठोपुर के किसान मदन सिंह ने कहा कि इस वारिश से किसानों को फायदा ही हुआ है. थोड़ा लगा कर वारिश हो जाता तो किसान खरीफ फसल को लेकर खेतों की जुताई आराम से कर पाते. इसी गांव के किसान संजय सिंह ने कहा कि इस वारिश से गेंहू के बाद खाली हुई खेत की जुताई कर ढंईचा की बुआई कर देंगे. जो बाद में हरी खाद का काम करेगा. शिवराम के किसान बौआ झा ने कहा कि बारिश के बाद जुताई कर खेतों में मरुआ एवं गरमा धान का बिचड़ा गिराने का यह अनुकूल समय है. कुल मिला कर वारिश से नुकसान कम फायदा अधिक हुआ है. खास कर सब्जी की फसल को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें