दरभंगा. दो दिनों के भीतर भूकंप के आये झटके से जिले में कु ल 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने 6 मौत की पुष्टि की है और प्रशासन द्वारा 5 लोगों को मुआवजा भी दे दिया है. एक मृतक सीतामढ़ी जिले क ा होने की वजह से उसे वहां के डीएम द्वारा मुआवजा दिये जाने की अनुशंसा डीएम ने की है. रविवार को मृतकों की संख्या मंे इजाफा हुआ और संख्या दस से बढ़कर सतरह तक जा पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार थलवारा पंचायत के रामपट्टी निवासी बालेश्वर सदा की पत्नी रामसखी देवी (65) की मौत हृदयाघात से हो गयी. दूसरी घटना शहरी क्षेत्र के मिश्रटोला निवासी मनोरमा देवी (65) की मौत भूकंप के दहशत से होने की सूचना है. तीसरी मौत बनीपुर प्रख्ंाड के बहेड़ा थाना निवासी उपेंद्र राम (42) की मौत भूकंप से होने की सूचना है. चौथी मौत हनुमाननगर प्रखंड के शिवालय ठाकुर के पुत्र राजेश ठाकुर की मौत सदमा से हृदयगति रुक जाने से हो गयी. पांचवीं मौत बेनीपुर के जरिसों गांव में सूरज मुखिया की पोती चार माह की बच्ची की मौत भूकंप में ओखल शरीर पर गिर जाने से हो गयी. छठी मौत सिंहवाड़ा के निस्ता मदरसा मंे पढ़नेवाले मो. इम्तियाज की मौत भूकंप के दौरान होने की सूचना है. मृतक के शव को उसके पिता मो. जुही अपने साथ सीतामढ़ी ले गये. सातवीं मौत सदर क्षेत्र के भेलूचक निवासी मो. जबुर आलम की हुई. इन सब मौतों की पुष्टि और तहकीकात अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष कर रहे हैं. मालूम हो कि 25 अप्रैल को भूकं प के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के दस लोगांे के मारे जाने की सूचना आयी थी. इसमें से पांच मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.
BREAKING NEWS
मृतक ों की संख्या हुई 17, पांच को मिला मुआवजा
दरभंगा. दो दिनों के भीतर भूकंप के आये झटके से जिले में कु ल 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने 6 मौत की पुष्टि की है और प्रशासन द्वारा 5 लोगों को मुआवजा भी दे दिया है. एक मृतक सीतामढ़ी जिले क ा होने की वजह से उसे वहां के डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement