Advertisement
भूकंप के बाद खाली हुए कार्यालय
दरभंगा : भूकंप के बाद अधिकांश कार्यालय में ताला लटक गया. समाहरणालय के कई विभाग कर्मी विहीन हो गये. शनिवार को इस आपदा के बाद कार्यालयों में यही नजारा था. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में कर्मी इस आफत में हताहत हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में लगे थे. जबकि कई कार्यालय में खाली कुर्सी-टेबुल […]
दरभंगा : भूकंप के बाद अधिकांश कार्यालय में ताला लटक गया. समाहरणालय के कई विभाग कर्मी विहीन हो गये. शनिवार को इस आपदा के बाद कार्यालयों में यही नजारा था. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में कर्मी इस आफत में हताहत हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में लगे थे.
जबकि कई कार्यालय में खाली कुर्सी-टेबुल नजर आ रहे थे. डीएम कुमार रवि भूकंप के बाद शहर का मुआयना कर अपने कक्ष में बैठ स्थिति की खुद मॉनीटरिंग करते रहे. उन्होंने प्रखंडों के बीडीओ व सीओ को हर घंटे की रिपोर्ट देने को कहा है.
बैठक छोड़ जान बचाने को भागे अधिकारी
शनिवार को आये भूकंप के दौरान समाहरणालय के आंबेदकर सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक चल रही थी. अभी बैठक शुरु ही हुई थी कि अचानक कु र्सी-टेबुल के हिलने से अधिकारी चौंके. डीएम कुमार रवि ने डीडीसी से पूछा कुर्सी क्यों हिल रही है. इतना पूछते ही भूकंप आया भूकंप आया शोर करते सभी अधिकारी वहां से जान बचाने को हॉल से बाहर खुले में आ गये. किसी का मोबाइल तो किसी का पैड, किसी का बैग तो किसी की फाइल अंदर छुट गयी. वहां अफरा तफरी ऐसी मची की हर कोई जान बचाने को आतुर दिखे. डीएम कुमार रवि का भी मोबाइल अंदर छुट गया वे उसे लाने जा रहे थे तबतक किसी अधिकारी ने उनकी मोबाइल लाकर दी. इस घटना के थमते ही डीएम वरीय अधिकारियों के साथ स्थिति का मुआयना करने निकल पड़े और बैठक आपातकाल को देख स्थगित कर दी गयी.
दरभंगा टावर के चारों ओर लोग ही लोग
भूकंप के दौरान तास के पत्तों की तरह दीवारों व मकानों को हिलते देख लोग खुले में भागे. दरभंगा टावर के चारों ओर लोग ही लोग नजर आ रहे थे. प्रत्येक व्यक्ति घर व दुकान से बाहर निकल खुल में आ गये थे.
साथ ही वर्षा से भीगते हुए लोग खुले में खड़े होकर हिलते घर व दुकान सहित बिजली के खंभे को देख रहे थे. एक एक व्यक्ति भयभीत नजर आ रहे थे. लोगों का कहना था कि यहा भागने की कोई जगह ही नहीं है जायें तो कहां जाये. कई बुजुर्ग ऐसे थे जो भूकंप की भयावहता देख बेचैन हो गये तो कईयों ने इसकी तुलना 1934 के भूकं प से की.
नहीं हुई आरटीए की बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त के सभागार में आयोजित आरटीए की बैठक भूकंप के कारण स्थगित कर दी गयी. बैठक साढे ग्यारह बजे होना था. सदस्यगण पहुंच ही रहे थे कि 11.42 पर अचानक भूकंप के झटके लगने लगे. हर कोई बाहर की ओर भागने लगे.
आयुक्त कार्यालय के कई पिलरों में भूकं प के कारण दरार आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिसर में खड़ी चौपहिया वाहन हिलते दिख रहे थे. जबकि आयुक्त कार्यालय और आइजी कार्यालय की बीच की दीवार झुक गयी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद बैठक स्थगित हो गयी.
एकमी पुल में दरार
दरभंगा-समस्तीपुर पथ में स्थित एकमी पुल में भूकंप के कारण दरार आ गयी है. इससे पुल पर भारी वाहनों का गुजरना खतरनाक हो सकता है. इस पुल का महत्व दरभंगा-समस्तीपुर के लोगों के लिए लाइफ-लाइन जैसा ही है. छोटी-बड़ी गाड़ियां इसी होकर समस्तीपुर होते हुए रांची-पटना व बेगूसरा आदि के लिए जाती है. इसलिए इस पुल का महत्व और भी बढ़ जाता है.
पथ निर्माण विभाग ने इस पुल की मरम्मति को लेकर रुचि नहीं दिखाने से पुल की स्थिति जजर्र है. भूकंप ने इस जजर्रपन में दरार लाकर और गंभीर कर दिया है. हालांकि डीएम कुमार रवि ने इस पुल क ी बावत पूछे जाने पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है. पथ निर्माण विभाग को स्थिति का आकलन करने का निर्देश देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement