11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतरबेल गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा

कमतौल/ सिंहवाड़ा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल गांव में सन्नाटा है़ मृतक सुशील सहनी के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है, वही नामजद अभियुक्त राम प्रसाद सहनी के पुत्र तुला सहनी, राज किशोर सहनी एवं मोहन यादव के परिजन हत्या में बेटे का नाम आने से चिंतित हैं़ कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर […]

कमतौल/ सिंहवाड़ा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल गांव में सन्नाटा है़ मृतक सुशील सहनी के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है, वही नामजद अभियुक्त राम प्रसाद सहनी के पुत्र तुला सहनी, राज किशोर सहनी एवं मोहन यादव के परिजन हत्या में बेटे का नाम आने से चिंतित हैं़ कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है़ पुलिस एक हत्या और दूसरा सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर चुकी है़ परन्तु अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है, न ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी है़ हालांकि हत्या के बाद से ही सभी अभियुक्त गांव से बाहर फरार हैं़ पुलिस अनुसंधान में भी अब तक कुछ साफ नहीं हो सका है़ परन्तु हत्या होने के दिन से ही गांव में महिला से अवैध संबंध होने के चलते सुशील की हत्या होने की चर्चा आम थी़ मृतक के चचेरे भाई दिनेश सहनी द्वारा दर्ज करवायी गयी प्राथमिकी में भी कुछ इसी तरह का जिक्र किया गया है़ सच्चाई चाहे जो हो पुलिस अनुसंधान एवं जांच के बाद पता चलेगा़ परंतु ग्रामीणों में चर्चा है एक महिला से अवैध संबंध को लेेकर दोनों में अंदरूनी रूप से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी़ कभी-कभार झगड़ा-झंझट होता था़ कारण महिला के घर आना-जाना एक दूसरे को पसंद नहीं था़ लोगों का कहना है की संभवत: रास्ते में आ पड़े कांटे को दूर करने के लिए एक को रास्ते से हटना तय था़ इसी के चलते हत्या कर रास्ते से हटाने जैसी योजना बनायी गयी होगी़ बता दें कि तीन दिन पूर्व अतरबेल गांव निवासी सुशील सहनी की गला रेत हत्या कर लाश शिव मंदिर के समीप सड़क किनारे रख दिया गया़ परंतु किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें