Advertisement
26 घंटे बाद लक्ष्मीसागर में आयी बिजली
चार पोल गाड़ की गयी वायरिंग, तब शुरू हो सकी विद्युत आपूर्ति लक्ष्मीसागर व बैंकर्स कॉलोनी में सोमवार की शाम में बिजली बहाल कर दी गयी. स्पर्शाघात से उषा देवी की मौत के बाद आइ ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति बंद थी. पावर होल्डिंग कंपनी के कनीय अभियंता अपने कर्मियों के साथ पहुंचकर पोल गड़वाने का […]
चार पोल गाड़ की गयी वायरिंग, तब शुरू हो सकी विद्युत आपूर्ति
लक्ष्मीसागर व बैंकर्स कॉलोनी में सोमवार की शाम में बिजली बहाल कर दी गयी. स्पर्शाघात से उषा देवी की मौत के बाद आइ ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति बंद थी. पावर होल्डिंग कंपनी के कनीय अभियंता अपने कर्मियों के साथ पहुंचकर पोल गड़वाने का काम शुरू किया. बिजली आने के बाद शाम 4.30 बजे लोगों को पानी नसीब हुआ.
दरभंगा : विद्युत स्पर्शाघात से महिला की हुई मौत के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुई तथा स्थानीय लोगों को भी अपनी गलती का एहसास हुआ.
सोमवार को सुबह 10 बजे पावर होल्डिंग कंपनी के कनीय अभियंता नीरज कुमार विद्युत कर्मियों के साथ लक्ष्मीसागर पहुंचे तथा निर्धारित स्थलों पर पोल गड़वाने की प्रक्रिया शुरू की. प्रशासन ने पोल गाड़ने के क्रम में वहां विश्वविद्यालय थाना को पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया था. लेकिन स्थानीय नागरिकों की ओर से किसी भी तरह का विरोध नहीं होने के कारण लक्ष्मीसागर रोड में तीन तथा बैंकर्स कॉलोनी में एक पोल गाड़कर उसपर नये सिरे से वायरिंग करायी गयी. इसके बाद शाम 4.30 बजे उस फीडर को चालू किया गया. कार्यस्थल पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास, सहायक अभियंता पुर्णेदु कुमार सिंह, नवीन कुमार भी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 19 अप्रैल को उस दुर्घटना के बाद लक्ष्मीसागर फीडर के आठ ट्रांसफॉर्मरों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी, जिसे आज नये वायरिंग के बाद चालू किया गया. उन्होंने बताया कि लक्ष्मीसागर फीडर में एलटी लाइन के भी कई पोल जजर्र हैं, जिन्हें शीघ्र बदलने का काम शुरू किया जायेगा.
बिजली-पानी को तरसते रहे लोग
लक्ष्मीसागर में स्पर्शाघात से हुई उषा देवी की मौत के कारण रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे से ही बिजली आपूर्ति आठ ट्रांसफॉर्मरों का बंद था. इसके कारण लक्ष्मीसागर, बैंकर्स कॉलोनी सहित कई मुहल्ले के लोग सोमवार को दिनभर पानी के लिए बिलबिलाते रहे. अधिकांश लोग चापाकल से ही जैसे-तैसे पानी लेकर अपनी दिनचर्या का काम किसी तरह निभाये. उपभोक्ता बार-बार दोनार पावर सब स्टेशन में मोबाइल पर बिजली आपूर्ति होने संबंधी जानकारी ले रहे थे. सबसे अधिक परेशानी दुमंजिला पर रहनेवाले लोगों की थी. पानी बिना अधिकांश बच्चे बिना स्नान के ही स्कूल गये.
शाम चार बजे बिजली आपूर्ति शुरू होने पर उस फीडर को लगातार दो घंटे तक आपूर्ति की गयी. ज्ञात हो कि लक्ष्मीसागर स्थित जेपी चौक के निकट 11 केवी के तार से स्पर्शाघात होने के कारण उषा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम किया था. बाद में प्रशासनिक पहल के बाद किसी तरह सड़क जाम हटाया गया था.
डीएम ने इसे गंभीरता से लिया तथा रात में ही डीएमसीएच प्रशासन को तत्पर कर लाश का पोस्टमार्टम कराकर करीब 11 बजे रात में उसके परिजनों के हवाले किया. उन्होंने पावर होल्डिंग कंपनी के अभियंता को सभी जजर्र पोल-तार को बदलने के बाद ही आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे आज शाम 4.30 बजे पूरी तरह अनुपालन कर विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement