दरभंगाः जिला निबंधक सह डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. सुबह 10.05 में डीएम निबंधन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सामान्य प्रशाखा में होने वाले निबंधन संबंधी दस्तावेजों के साथ-साथ जमीनों के स्थल निरीक्षण संबंधी प्रतिवेदनों की जांच की. जमीन निबंधन के लंबे अंतराल बाद दस्तावेजों की डीलेवरी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तीन दिनों के भीतर दस्तावेज देने का निर्देश अवर निबंधक को दिया.
रिकॉर्ड रूम की कु व्यवस्था से हुए क्षुब्ध
निबंधन कार्यालय स्थित रिकार्ड रूम की व्यवस्था से जिला निबंधक सह डीएम ने नाराजगी जतायी. ज्ञात हो कि इस रिकार्ड रूम में चार जिले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिलों के वर्ष 1804 के रिकार्ड हैं. लेकिन सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की न तो सही ढंग से रखा गया है, न नहीं उसके रखरखाव की कोई व्यवस्था की गयी है. डीएम के निरीक्षण से पूर्व आनन-फानन में जो दवा का छिड़काव किया गया था, वह प्रथम दृष्ट्या ही वहां आने से दिखता था.
डीएम ने सभी अभिलेखों को जिलावार रखने का निर्देश दिया. करीब 12 वर्ष बाद किसी जिला निबंधक ने निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया है. दोपहर 12.40 बजे वे निरीक्षण कर समाहरणालय लौटे, तो निबंधन कार्यालय के कर्मियों ने राहत की सांस ली.