Advertisement
दुकान में आग, दो लाख की क्षति
दरभंगा : स्थानीय दरभंगा टावर चौक पर गुरुवार की देर रात जेनरल स्टोर की दुकान में आग गयी. इस अगलगी की घटना में करीब दो लाख रुपये से अधिक के सामान जलकर राख हो गये. आसपास के व्यवसायियों ने नाला के पानी को फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि पैंतालीस मिनट […]
दरभंगा : स्थानीय दरभंगा टावर चौक पर गुरुवार की देर रात जेनरल स्टोर की दुकान में आग गयी. इस अगलगी की घटना में करीब दो लाख रुपये से अधिक के सामान जलकर राख हो गये. आसपास के व्यवसायियों ने नाला के पानी को फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
हालांकि पैंतालीस मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाने में सफलता पायी. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा टावर चौक स्थित जनता जेनरल स्टोर के मालिक प्रतिदिन की भांति सवेरे ही दुकान बंद कर अपने घर चले गये. रात करीब दस बजे आसपास के दुकानदारों ने दुकान के अंदर से धुआं उठते हुए देखा.
इसकी तत्क्षण सूचना दुकानदार विनोद पूर्वे उर्फ विक्की को दी.उसके पहुंचते ही आसपास के दुकानदारों ने दुकान के गेट को खोला. अंदर आग की तेज लपटें उठ रही थी. यह देख स्थानीय व्यवसायी एवं अन्य लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया. बगल में चापाकल भी नहीं था.
लोगों ने नाला के पानी से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की. परंतु नियंत्रण पाने में सफल नहीं हो पाने की वजह से इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. करीब पैंतालीस मिनट बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. इधर, स्थानीय व्यवसायियों की मानें तो दो लाख रुपये से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गये हैं. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement