21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीक से हटकर करें प्रयास

व्याख्यानमाला के समापन के मौके पर बोले कुलपति दरभंगा : बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने आगे बढ़ने के लिए कदम दर कदम धीरे धीरे परिश्रम करने को सर्वाधिक उचित साधन बताया. डा. कुशवाहा ने कहा कि जो परंपराएं चली आ रही हैं, अगर वह बहुत उपयुक्त नहीं है तो उससे अलग दूसरा […]

व्याख्यानमाला के समापन के मौके पर बोले कुलपति
दरभंगा : बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने आगे बढ़ने के लिए कदम दर कदम धीरे धीरे परिश्रम करने को सर्वाधिक उचित साधन बताया. डा. कुशवाहा ने कहा कि जो परंपराएं चली आ रही हैं, अगर वह बहुत उपयुक्त नहीं है तो उससे अलग दूसरा रास्ता तैयार करना होगा.
लीक से हटकर प्रयास करना होगा. छात्रों को पढ़ने की आदत डालने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अध्ययन एवं अध्यापन से व्यक्ति विद्वान तो होता ही है, सफल भी होता है.
सभी कार्य एकसमान महत्वपूर्ण होता है. सफलता के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना आवश्यक है. सफलता के लिए शॉटक र्ट कभी लाभकारी नहीं होता. लनामिवि के पीजी संगीत व नाट्य़ विभाग में समान अवसर सेल के तत्वावधान में चल रहे व्याख्यानमाला के अंतिम दिन विषय विशेषज्ञ के रुप में प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
उन्होंने अपने संबोधन के क्र म में अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, वाणिज्य, गणित, बॉटनी, ज्यूलोजी, कला, मानविकी, आदि विषयों में अध्ययन के साथ साथ उन विषयों में विभिन्न रोजगार के अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इन अवसरों को प्राप्त करने के लिए अपने अपने सामथ्र्य एवं क्षमता के अनुसार निरंतर प्रयत्नशील रहने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि परिश्रम करते रहना सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ साधन है.
साथ ही उन्होंने परिश्रम के साकारात्मकता पर विशेष ध्यान दिया. इस अवसर पर कु लपति सहित आगत अतिथियों ने सेल के स्मारिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर छात्रकल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिंहा, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डा. अजित कुमार चौधरी, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. मो. रहमतुल्लाह, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
अतिथियों का स्वागत संगीत व नाट्य़ विभागाध्यक्ष डा. पुष्पम नारायण ने किया. वहीं विभाग के छात्र-छात्राओं ने देशगान ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ की प्रस्तुति की. सेल की समन्वयिका डा. लावण्यकी सिंह काव्या के धन्यवाद ज्ञापन से व्याख्यान माला का समापन हुआ. डा. काव्या ने बताया कि 20 से 22 अप्रैल तक समान अवसर सेल के तत्वावधान में उद्यमिता व कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें