रथ लेकर राजस्थान से पहुंचे विदेशी सिलांग में 18 को संपन्न होगी जागरण यात्रा फोटो संख्या- 25 व 26परिचय- अभियान में शामिल विदेशी सैलानी व ऑटो रथ पर भ्रमण करते सैलानी. दरभंगा. ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित पूरे विश्व को इससे निजात के लिए पेड़-पौधों की सुरक्षा के प्रति जागृत करने के लिए विदेशी सैलानियों का दल विश्व भ्रमण पर निकला है. सोमवार को विदेशी सैलानियों का दल जन जागृति रथ के साथ दरभंगा पहुंचा. यहां लोगों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए आनेवाली पीढ़ी के भविष्य की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधों को बचाने का संदेश दिया. शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर लोगों से इसके लिए आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जयसलमेर से सैलानियों का जत्था ऑटो रथ से भ्रमण पर निकला है. विभिन्न प्रदेश का भ्रमण करते हुए यहां पहुंचा. इसमें अमेरिका, फ्रांस व जर्मनी के लोग सम्मिलित हैं. यूएसए के पीटर कॉलर फेनलौंग के नेतृत्व में इसी देश के रोनाल्डली मैजिन, जर्मनी के बेंजामिट टेबुलर, मारियो हास, फ्रांस के सीओ मेल्की सहित छह पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं. सैलानियों ने बताया कि 18 अप्रैल को सीलांग में इसका समापन करेंगे. मुजफ्फरपुर से पहुंचा सैलानियों का जत्था मंगलवार को सिल्लीगुड़ी की ओर निकल जायेगा.
BREAKING NEWS
वन संरक्षण का संदेश लेकर पहुंचे विदेशी सैलानी
रथ लेकर राजस्थान से पहुंचे विदेशी सिलांग में 18 को संपन्न होगी जागरण यात्रा फोटो संख्या- 25 व 26परिचय- अभियान में शामिल विदेशी सैलानी व ऑटो रथ पर भ्रमण करते सैलानी. दरभंगा. ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित पूरे विश्व को इससे निजात के लिए पेड़-पौधों की सुरक्षा के प्रति जागृत करने के लिए विदेशी सैलानियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement