जेल से छूटते ही रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया थाअंतिम संस्कार के लिए दरभंगा लाया गया शव दरभंगा. जेल से निकलते ही अपराधियों के हमले में घायल सदर थाना क्षेत्र के बुचामन निवासी रामस्वरूप सिंह के पुत्र मनोज सिंह की मौत पटना में रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. अंतिम संस्कार के लिए शव को दरभंगा लाया गया है. ज्ञात हो कि हाइवे स्थित दिल्ली मोड़ बस पड़ाव पर रंगदारी दबंगई और जबरन वसूली के आरोप में मृतक मनोज तथा सदर थाना क्षेत्र के ही लालबिहारी यादव को हिरासत में लिया गया था. जमानत पर छूटते ही 8 अप्रैल को मनोज पर जेल के निकट जानलेवा हमला हुआ था. गंभीर अवस्था में उन्हें डीएमसीएच लाया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हमले को लेकर उसकी पत्नी मीना सिंह के बयान पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में नामजद मखनाही निवासी बबलू सिंह सहित कई लोगांे में पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि दिल्ली मोड़ बस पड़ाव पर कब्जे को लेकर बात मारामारी तक पहुंच गयी है. जिसमें खूनी संघर्ष की नौबत आ गयी है. मृतक तथा लाल बिहारी यादव बस का इंचार्जी करते थे. जानकारों की मानें तो दिल्ली मोड़ पर वर्चस्व की लड़ाई का मुख्य कारण विवि पुलिस तथा मब्बी ओपी की सुस्ती भी है. बता दें कि प्रशासन ने इसे हैंडओवर किया ही नहीं तो इंचार्जी की नौबत कैसे आ गयी. मीना सिंह ने आशंका जतायी थी कि लालबिहारी ने जेल से ही सेटिंग कर उनके पति पर हमला कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कादिराबाद बस स्टैंड से दिल्ली मोड़ तक पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है.
BREAKING NEWS
इलाज के दौरान मनोज ने पटना में दम तोड़ा
जेल से छूटते ही रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया थाअंतिम संस्कार के लिए दरभंगा लाया गया शव दरभंगा. जेल से निकलते ही अपराधियों के हमले में घायल सदर थाना क्षेत्र के बुचामन निवासी रामस्वरूप सिंह के पुत्र मनोज सिंह की मौत पटना में रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. अंतिम संस्कार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement