13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में थानेदार को पीटा

दरभंगा में नवविवाहिता की गुमशुदगी को लेकर थाने पहुंचे थे ग्रामीण बिरौल (दरभंगा) : थाने में ही थानाध्यक्ष व पुलिसवाले पिटे. एक-दो थप्पड़ नहीं, बल्कि दौड़ा-दौड़ा कर इनको पीटा गया. पुलिसवाले अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे, तो भीड़ उन पर टूट पड़ रही थी. यह नजारा शनिवार को दरभंगा के बिरौल थाने […]

दरभंगा में नवविवाहिता की गुमशुदगी को लेकर थाने पहुंचे थे ग्रामीण
बिरौल (दरभंगा) : थाने में ही थानाध्यक्ष व पुलिसवाले पिटे. एक-दो थप्पड़ नहीं, बल्कि दौड़ा-दौड़ा कर इनको पीटा गया. पुलिसवाले अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे, तो भीड़ उन पर टूट पड़ रही थी. यह नजारा शनिवार को दरभंगा के बिरौल थाने में देखने को मिला.
जो भी देख रहा था. उसे भय व आश्चर्य दोनों लग रहा था, लेकिन गुस्साये लोग सुनने को तैयार नहीं थे. मामला रूबी नाम की नवविवाहिता के गायब होने से जुड़ा है, जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज थी, लेकिन थानाध्यक्ष व सिपाहियों की ओर से उसे खोजने के लिए कार्रवाई नहीं की गयी थी, जबकि रूबी के परिजन लगातार थाने का चक्कर लगा रहे थे. शनिवार को जब ये लोग पहुंचे थे, तो थानाध्यक्ष ने कहा था कि जब शव मिलेगा, तब हम कार्रवाई करेंगे. इसी बात को लेकर रूबी के परिजनों व उनके साथ आये लोगों का गुस्सा फूट गया. गुस्साये लोगों ने लोक अदालत में भाग लेने जा रहे सीओ को बंधक बना लिया और उनकी गाड़ी को तोड़ दिया. साथ ही चार घंटे तक सड़क जाम रखी.
ससुराल के लोग गायब
बिरौल थाना क्षेत्र के सोनबेहट गांव के रहनेवाले साधु मुखिया ने सात अप्रैल को थाने में आवेदन दिया था. इसमें लिखा था कि उनकी बेटी रूबी समेत उसकी सास, ससुर व दामाद गायब हैं. उन्हें आशंका है कि रूबी की ससुरारवालों ने हत्या कर लाश को गायब कर दिया है. सभी घर छोड़कर फरार हो गये हैं. मामले की प्राथमिकी होने के बाद साधु पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार थाने का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.
सीओ को बनाया बंधक
इसी बीच सीओ धीर बालक राय की गाड़ी थाने के सामने से गुजरी. वे जिला लोक अदालत में शामिल होने जा रहे थे. आक्रोशित भीड़ उधर ही टूट पड़ी. सीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो चूंकि वे वर्दी में नहीं थे इसलिए बच गये. हालांकि भीड़ ने उन्हें बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंचे एसडीओ शैलेंद्र भारती व एसडीपीओ मुकुल रंजन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसके बाद सीओ मुक्त हो सके.
48 घंटे में सच आयेगा सामने
एसडीओ व एसडीपीओ ने 48 घंटे में मामले के उद्भेदन की बात कही है. अधिकारियों ने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद लोग माने और उन्होंने जाम खत्म किया.
चार घंटे तक जाम रखी सड़क
मारपीट के बाद आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आयी. दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ को शिवनगर घाट के पास जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. करीब चार घंटे तक आवगमन अवरुद्ध रहा. इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया. इधर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस चिलचिलाती धूप में लोग परेशान थे. सबसे ज्यादा परेशानी में बच्चों के साथ सफर करनेवाले नजर आये.
पिटने लगे पुलिसवाले
शनिवार को साधु परिजनों व ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे. इस बार उन्होंने थानाध्यक्ष से सवाल किया कि क्या रूबी की लाश मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे? इस पर आवेश में आकर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने कहा कि हां शव मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. बस इतना सुनना था कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यह जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वहां जुट गये और सभी पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े. महिलाओं ने थानाध्यक्ष श्री सिंह, एसआइ अजय झा समेत वहां मौजूद सभी वर्दीधारियों को पीटना शुरू कर दिया. आलम यह था कि सभी पुलिसकर्मी अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. महिलाएं उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही थीं. स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि कुछ पल के लिए उस बीच में जाने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था. पूरा थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
दस मार्च को हुई थी रूबी की शादी
इसी साल 10 मार्च को साधु मुखिया ने अपनी बेटी रूबी की शादी सोनपुर के भोला मुखिया के पुत्र राजा मुखिया से की. इसके बाद 25 मार्च को रूबी ससुराल गयी. इस बीच छह अप्रैल को साधु को सोनपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनकी बेटी के ससुराल में कोई नहीं है. सभी घर से गायब हैं. इसके बाद साधु अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. साधु के मुताबिक वहां आस-पास के लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री की संभवत: हत्या कर लाश गायब कर दी गयी
है. इसके बाद साधु ने सात अप्रैल को थाने में हत्या की आशंका जताते हुए बेटी के ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी. साधु ने कहा कि पहले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में टाल-मटोल की. जब प्राथमिकी हो गयी, तो कार्रवाई नहीं हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें