29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर व नर्स को पीटा

दरभंगा : डीएमसीएच में बुधवार की देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ की. डॉक्टर व नर्स के साथ मारपीट भी की. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने व अस्पताल प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. मृत मरीज भी चिकित्सक थे और […]

दरभंगा : डीएमसीएच में बुधवार की देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ की. डॉक्टर व नर्स के साथ मारपीट भी की. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने व अस्पताल प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
मृत मरीज भी चिकित्सक थे और वे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले दो साल से प्रतिनियुक्त थे.जानकारी के अनुसार, मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे निवासी डॉ जीवछ यादव घनश्यामपुर पीएचसी में संविदा पर बहाल किये गये थे. वे पिछले दो साल से बेनीपुर अनुमंडलीय अस्तपताल में प्रतिनियोजन पर काम कर रहे थे. बुधवार की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच में भर्ती कराया. उनका लीवर फेल था. उन्हें खून चढ़ाने की जरूरत थी. ब्लड बैंक से खून भी
डीएमसीएच में मरीज
मंगा लिया गया था. इसी बीच उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक जूनियर डॉक्टर व नर्स को भी थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया. चिकित्सक भी आक्रोशित हो उठे. इसकी सूचना पुलिस व अस्पताल प्रशासन को दी गयी. सूचना के बाद कई थानों की पुलिस एएसपी रामचंद्र राजगुरु के नेतृत्व में पहुंचकर मामले को संभाला. बाद में पोस्टमार्टम किये बिना परिजन मृत चिकित्सक का शव लेकर चले गये.
डिप्रेशन में चल रहे थे डॉ जीवछ
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के कारण चिकित्सक डॉ जीवछ यादव डिप्रेशन में चल रहे थे. उन्होंने पिथले कुछ दिनों से शराब का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही करना शुरू कर दिया था. इस कारण उनका लीवर फेल कर गया. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ शंकर झा ने पत्र भेजकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सचिव व जिलाधिकारी को दी है. अधीक्षक ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें