Advertisement
अबतक 7700 कार्यकर्ता करा चुके पंजीयन
भाजपाने की समागम की तैयारी की समीक्षा जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक दरभंगा : 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित कार्यकर्ता समागम को लेकर यहां जोर शोर से तैयारी चल रही है. अबतक 7700 कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं. बूथों पर पंजीकरण कार्य […]
भाजपाने की समागम की तैयारी की समीक्षा
जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक
दरभंगा : 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित कार्यकर्ता समागम को लेकर यहां जोर शोर से तैयारी चल रही है. अबतक 7700 कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं. बूथों पर पंजीकरण कार्य चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में हुई. इसमें तैयारी की समीक्षा की गयी. जिला के विभिन्न मंडल प्रभारियों से तैयारी के बावत जानकारी ली गयी.
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 12 अप्रैल को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र पर बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन होगा. इसकी जानकारी भाजपा के सभी बीएलए मतदाताओं को दें. साथ ही अभी तक वंचित वोटरों को अपना नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करें.
त्रुटि का निराकरण भी लोग इसमें करवा सकतें हैं. जिला प्रभारी घनश्याम राय ने कहा कि कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद व विधायक अपने क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्र की भी चिंता करें. उन्होंने समय सीमा में सदस्यता अभियान का लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान मंडल अध्यक्षों से किया. बैठक में जिला महामंत्री कृष्ण भगवान झा, मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा, डा. रामचंद्र प्रसाद, संजीव साह, शिवजी प्रसाद, राजू तिवारी, पंकज मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement