27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार गिरने से 12 कट्ठा में गेहूं फसल जला

/रफोटो संख्या- 26परिचय- जला गेहूं फसल निहारते किसान. बेनीपुर. प्रखंंड के पोहदी गांव के डीहबांध में ग्यारह हजार की विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गेहूं के खेत में गिरने से 12 कट्ठा में लगा गेहंू की सफल जलकर राख हो गया. सूत्रों के अनुसार दिन के लगभग तीन बजे अचानक बिजली की तार टूटकर गेहंू के […]

/रफोटो संख्या- 26परिचय- जला गेहूं फसल निहारते किसान. बेनीपुर. प्रखंंड के पोहदी गांव के डीहबांध में ग्यारह हजार की विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गेहूं के खेत में गिरने से 12 कट्ठा में लगा गेहंू की सफल जलकर राख हो गया. सूत्रों के अनुसार दिन के लगभग तीन बजे अचानक बिजली की तार टूटकर गेहंू के खेत में गिरा और देखते ही देखते गेहूं का पका फसल धू-धूकर जलने लगा. जिससे कुलानंद झा का दस कट्ठा तथा तारानंद झा का तीन कट्ठा गेहूं राख हो गया. ग्रामीणों की तत्परता के कारण अन्य खेत में लगा फसल जलने से बच गया. ग्रामीण लालबहादुर सहनी, ललित झा, राजीव झा आदि ने कहा कि बिजली का जर्जर तार होने के कारण यह दुर्घटना हुआ है. विद्युत विभाग समय पर तार नहीं बदला जा रहा है. पीडि़त कुलानंद झा ने आक्रोशित लहजे में कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आज आगे का थाली छिन गया है. क्षतिपूर्ति के लिए विद्युत विभाग पर न्यायालय में मामला दर्ज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें