27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगलगी में पांच लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख

घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के रसियारी पौनी पंचायत के नया नगर सिरसिया टोला में गुरुवार को बारह बजे अगलगी की घटना में चार घर पूर्णतया जलकर राख हो गये. मालूम हो कि आग कृष्ण कुमार यादव की रसोई घर से लगी तेज पछिया हवा के झोंका ने रामबाबू यादव, महिन्दर यादव,रामकुमार यादव का घर जलाकर राख […]

घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के रसियारी पौनी पंचायत के नया नगर सिरसिया टोला में गुरुवार को बारह बजे अगलगी की घटना में चार घर पूर्णतया जलकर राख हो गये. मालूम हो कि आग कृष्ण कुमार यादव की रसोई घर से लगी तेज पछिया हवा के झोंका ने रामबाबू यादव, महिन्दर यादव,रामकुमार यादव का घर जलाकर राख कर दिया. वही तेज हवा रहने के कारण आग की उड़ी चिनगारी से सोनाय सदा,राज कुमार सदा,नारायण सदा,चन्दर सदा,परमेश्वर सदा का भी कुछ हिस्सा जल गया. ग्रामीणांे की तत्परता से पंप सेट के सहारे और अग्निशामक गाड़ी समय से पहुंचने के कारण आग पर काबू पाया गया और बहुत बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में महिंदर यादव का धनकुटिया मशीन ,सिलाई मशीन,सोलर प्लेट, ट्रैक्टर, कागजात,रामबाबू यादव की मोटर साइकिल,अनाज,कपड़ा,गहना जल गया. कृष्ण कुमार यादव का भैंस उसका बच्चा झुलस गया. रामकुमार यादव का एलआइसी का कागजात, बैंक का पास बुक सहित कई कागजात,अनाज और गहने जलकर राख हो गये. लगभग पांच लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है.अंचलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार,पंस कृष्ण कुमार झा ने जायजा लिया. इधर, तत्काल पीडि़त परिवार को पॉलीथिन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें