दरभंगा . जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने अपने दल के कई पदधारियों के पद पर सवाल उठाया है. बुधवार को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उन्हें जिला अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष को मनोनीत किया है. इन दोनों पदों के अलावा अभी तक कमेटी भी गठित नहीं की गयी है और न ही पुराने कमेटी के पदाधिकारी अपने पद पर हैं. उन्होंने बताया है कि जिला में न कोई समन्वयक और न ही प्रमंडलीय अधिकारी के पद पर हैं. ऐसी स्थिति में कोई अपने को जिला समन्वयक या प्रमंडलीय महासचिव जैसे पद का उपयोग करते हैं तो वह गलत होगा. दूसरी ओर अपने को जिला समन्वयक पदधारी बताने वाले डॉ पवन कुमार चौधरी ने इस बाबत पूछने पर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने उन्हें समन्वयक बनाया है. वर्तमान में वे प्रदेश अध्यक्ष हैं और इस पद से मुक्त करने संबंधी उन्हें कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. यदि किसी को इसपर एतराज है तो मीडिया में जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष से इसका सत्यापन करना चाहिए.
BREAKING NEWS
पार्टी के आनुसंगिक पदों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उठाया सवाल
दरभंगा . जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने अपने दल के कई पदधारियों के पद पर सवाल उठाया है. बुधवार को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उन्हें जिला अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष को मनोनीत किया है. इन दोनों पदों के अलावा अभी तक कमेटी भी गठित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement