11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रताड़ना को ले थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

दरभंगा . दहेज में सोने की अंगूठी, चेन एवं मोटरसाइकिल सहित दो लाख रुपये नहीं देने को लेकर एक विवाहिता के द्वारा थाना में प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वरीय पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन के आधार पर यह प्राथमिकी सिंघवाड़ा थाना में दर्ज करायी गयी है. सिंघवाड़ा हंसी गांव के जितेन्द्र […]

दरभंगा . दहेज में सोने की अंगूठी, चेन एवं मोटरसाइकिल सहित दो लाख रुपये नहीं देने को लेकर एक विवाहिता के द्वारा थाना में प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वरीय पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन के आधार पर यह प्राथमिकी सिंघवाड़ा थाना में दर्ज करायी गयी है. सिंघवाड़ा हंसी गांव के जितेन्द्र शर्मा की पत्नी फुल कुमारी के आवेदन पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2011 में उसकी शादी हुई थी. पिता के द्वारा उस समय औकात के मुताबिक दान दहेज दिया गया. उसे डेढ़ साल की एक पुत्री भी है. बाद में पति जितेन्द्र शर्मा, ससूर लक्ष्मी शर्मा, सास कल्पना देवी, सुरेश शर्मा, आरती देवी आदि के द्वारा मोटरसाइकिल, सोने का चेन, अंगूठी एवं दो लाख रुपये नकद को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा. दो महीने पहले उसे उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीडि़ता ने यह भी कहा है कि उसका पति दूसरी शादी भी करने का प्रयास कर रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें