12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में तीन कारोबारी गिरफ्तार

हायाघाट. पतोर ओपी की पुलिस ने चार अप्रैल की शाम उष्मामठ चौक पर छापेमारी कर 83 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक के पास रविवार को भेजा़ ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि उष्मामठ चौक स्थित बसतपुर निवासी बैजू मुखिया के होटल से 7 बोतल बीयर, […]

हायाघाट. पतोर ओपी की पुलिस ने चार अप्रैल की शाम उष्मामठ चौक पर छापेमारी कर 83 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक के पास रविवार को भेजा़ ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि उष्मामठ चौक स्थित बसतपुर निवासी बैजू मुखिया के होटल से 7 बोतल बीयर, 36 बोतल विदेशी व 10 बोतल देसी शराब तथा रमण कुमार पासवान के होटल से 10 बोतल देसी व 4 बोतल विदेशी शराब के साथ दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं उष्मामठ निवासी अमरजीत कुमार यादव के होटल से 16 बोतल देसी शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया़ श्री कुमार के मुताबिक अवैध रूप से शराब बेचने वाले की अब खैर नहीं है़ अवैध रूप से बिक रहे शराब की छापेमारी व रात्रि गश्ती को पहली प्राथमिकता देने की बात की़ इधर, हायाघाट थाना की पुलिस ने पुलिस ने 4 अप्रैल की शाम नैयाम गांव में छापेमारी कर तपेश्वर साह के पुत्र ज्वाला प्रसाद साह के गुमती से 10 बोतल देसी शराब के साथ ज्वाला को गिरफ्तार कर रविवार को उत्पाद अधीक्षक के पास भेजा़ उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें