29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबू जगजीवन राम की 108 वीं जयंती मनी

दरभंगा . बाबू जगजीवन राम अखिल भारतीय समता आंदोलन की प्रमंडलीय इकाई कार्यालय संुदरपुर में पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 108 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं दलित मानवाधिकार के संयोजक रवि शंकरण ने कहा कि आज कई दलित नेता राजनीति सत्ता […]

दरभंगा . बाबू जगजीवन राम अखिल भारतीय समता आंदोलन की प्रमंडलीय इकाई कार्यालय संुदरपुर में पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 108 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं दलित मानवाधिकार के संयोजक रवि शंकरण ने कहा कि आज कई दलित नेता राजनीति सत्ता संघर्ष में सवर्ण वर्चस्व वाले राजनीतिक दलो में सक्रि य हैं. लेकिन वे दलितों में राजनीतिक चेतना के साथ आर्थिक एवं सामाजिक विकास कि दिशा में काम नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना स्पष्ट एवं एकरुप विचारधारा की जरु रत है. इस मौके पर लनामिवि के राजनीति विज्ञान के प्रो. डॉ सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि केवल उच्च पद पा लेने और आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाने से दलितों को समाज में समानता नहीं मिल सकती. बाबू जगजीवन राम के सपनों को साकार करने के लिए समाज के वंचित एवं दलित समुदाय से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान देना होगा. कार्यक्रम में मौजूद आंदोलन की महासचिव सुधा प्रसाद ने कहा कि समाज एवं राजनीति के प्रगतिशील तबकों के साथ सामूहिक प्रयास से ही दलितों का उत्थान संभव है. उन्होंने कहा कि दलित को मोहरा बनाकर सामंतवादी विचारधारा के दल उनके नामपर राजनीति करते हैं. कार्यक्रम में अकबर अली सिद्दीकी, प्रेमचंद्र यादव, सुरेश नाथ दत्त, निशिका अजय, शगुप्ता खान, पुतुल कुमारी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें