/रफोटो-15परिचय- रैली के लिए कांवरिया बम को पटना रवाना करते संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश सहनी, कोषाध्यक्ष उमेश सहनी व अन्यदरभंगा . पटना में 12 अप्रैल को आयोजित निषाद महाकंुभ महारैली के लिए कांवरिया बम का जत्था रविवार को अललपट्टी स्थित थोक मछली मंडी से रवाना हुआ. सहनी समाज कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष मिथिलेश सहनी, कोषाध्यक्ष उमेश सहनी ने कांवरिया बम के जत्था को पटना के लिए रवाना किया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश सहनी ने कहा कि निषादों को जागरुक करता हुआ यह कांवरिया बम जत्था समस्तीपुर, हाजीपुर होते हुए पटना गांधी मैदान 12 अप्रैल को महाकुंभ महारैली में पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित महारैली अभूतपूर्व होगा. दरभंगा जिले से हजारों संख्या में निषाद भाई अपना हक लेने के लिप पहुंचेंगे. कोषाध्यक्ष सह थोक मछली मंडी के अध्यक्ष उमेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज हर दृष्टिकोण से पिछड़ा है जिसे अपने हक के लिए अपनी ताकत राजनीतिक दलों को बतानी है. इससे उन्हें उचित राजनीतिक हिस्सेदारी और मान सम्मान मिल सकेगा. इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि महारैली में शामिल होने सहनी समाज के सैकड़ों लोग 7 अप्रैल को साइकिल रैली निकालकर यात्रा आरंभ करेंगे. जबकि 9 अपै्रल को 100 बाइक सवार क ा जत्था इसी स्थान से रवाना होगा. वक्ताओं ने कहा कि महारैली में इस जिले की उपस्थिति सर्वाधिक सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर संपर्क जारी है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी गणेश राज, राजा सहनी, विनोद सहनी, रामबाबू सहनी, सुनील कुमार सहनी, गोविंद सहनी, अमरनाथ सहनी, राजकुमार सहनी, राजगीर सहनी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
निषाद महाकुंभ रैली के लिए कांवरिया बम रवाना
/रफोटो-15परिचय- रैली के लिए कांवरिया बम को पटना रवाना करते संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश सहनी, कोषाध्यक्ष उमेश सहनी व अन्यदरभंगा . पटना में 12 अप्रैल को आयोजित निषाद महाकंुभ महारैली के लिए कांवरिया बम का जत्था रविवार को अललपट्टी स्थित थोक मछली मंडी से रवाना हुआ. सहनी समाज कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष मिथिलेश सहनी, कोषाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement