Advertisement
अंतरजातीय विवाह पर मिलेगा 50 हजार
दरभंगा : समाज कल्याण विभाग अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत अलग जाति में विवाह करने वालों को सरकार 50 हजार रुपये का भुगतान करेगी. पहले यह राशि मात्र 25 हजार रुपये थी. जिसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. इतना ही नहीं विभाग ने योजना का लाभ लेने के लिए दिये गये शत्र्ताें […]
दरभंगा : समाज कल्याण विभाग अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत अलग जाति में विवाह करने वालों को सरकार 50 हजार रुपये का भुगतान करेगी. पहले यह राशि मात्र 25 हजार रुपये थी. जिसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. इतना ही नहीं विभाग ने योजना का लाभ लेने के लिए दिये गये शत्र्ताें में कई बदलाव भी किया है.
पहले शादी होने के तीन माह तक ही आवेदन लिया जाता था. जिसकी अवधि बढ़ाकर एक वर्ष कर दी गयी है. इसी प्रकार जातीय बंधन तोड़ने की गरज से अब हिंदू समाज के वैसे जोड़े जिन्होंने किसी भी दूसरी जाति के कन्या या वर से विवाह किया है तो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा. पूर्व में यह एससी व एसटी के लिए निर्धारित था. जिसमें तब्दीली कर दी गयी है. इस योजना का क्रियान्वयन भी दूसरी इकाई को सौंपा गया है. अब इस योजना क ो सफल बनाने की जिम्मेवारी समाज कल्याण विभाग से जुड़े जिला बाल संरक्षण इकाई क ो सौंपी गयी है.
हिंदू समाज के लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ हिंदू समाज के लोग ही ले सकते हैं. विभाग ने यह खास और अहम शर्त रखी है. हिंदू समाज से इतर मजहब से नाता रखने वालों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा. संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विभाग इसे जाति प्रथा मिटाने की दिशा में बड़ा कदम मान रहा है. इस योजना में अंतर्जातीय विवाह उप जाति में हुई शादी को नहीं माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement