29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले छह को जलायेगी अध्यादेश की प्रति

दरभंगा . भाकपा माले किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रति 6 अप्रैल को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. माले नेता आरके सहनी यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य व्यापी आंदोलन के तहत 6 अप्रैल को शहर एवं गांवों में चौक-चौराहों पर अध्यादेश के प्रति की होली पार्टी कार्यक र्त्ता जलायेंगे. मोदी सरकार संसद […]

दरभंगा . भाकपा माले किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रति 6 अप्रैल को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. माले नेता आरके सहनी यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य व्यापी आंदोलन के तहत 6 अप्रैल को शहर एवं गांवों में चौक-चौराहों पर अध्यादेश के प्रति की होली पार्टी कार्यक र्त्ता जलायेंगे. मोदी सरकार संसद में जबरन अध्यादेश लाकर किसानों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है. ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.नगर भाजपा की बैठक दरभंगा . नगर भाजपा की बैठक शनिवार को नगर विधायक संजय सरावगी की आवासीय परिसर में अध्यक्ष प्रमोद शरण साहु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर विधायक ने कहा कि 30 मार्च से छह अप्रैल तक सभी कार्यकर्त्ताओं को हर बूथ पर स्थापना दिवस मनाना है. इसके बाद 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में पहंंुचकर सम्मेलन को सफल बनाना है. बैठक को संबोधित करने वालों में रमेश झा, जगदीश साह, जितेंद्र ठाकु र, सुरेंद्र कु मार शर्मा, विनीत कुमार वर्मा, देवकी देवी, मीना झा आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें