बहेड़ी-लहेरियासराय पथ को तीन घंटे तक रखा जामफोटो फारवाडेडबहेड़ी . मिथिला डेयरी की पिकअप भान की ठोकर से दिलावरपुर में जख्मी दीपक मंडल की मृत्यु शनिवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. सुबह आठ बजे दीपक के शव के उसके ननिहाल जोरजा पहुंचने के साथ ही ग्रामीणों ने सरकारी सहायता की मांग को लेकर बहेड़ी-लहेरियासराय पथ को जाम कर दिया. करीब तीन घंटो तक सड़क जाम रखा. पुलिस ने मृतक के बड़े भाई विक्रम के बयान पर कांड अंकित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बीडीओ के आश्वासन पर स्थानीय मुखिया जया देवी ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ की आधी राशि एवं कबीरअंत्येष्ठि के 1500 रुपये नकद देकर यातायात परिचालन बहाल कराया.जानकारी के अनुसार, दीपक सिंघिया का रहने वाला था. बचपन में पिता के निधन के बाद उसकी मां अपने तीन पुत्र एवं पुत्री का पालन पोषण जोरजा में ही रह कर कर रही थी. दीपक की मृत्यु साइकिल में पीकअप की ठोकर से जख्मी होने के बाद हुई. इसके बाद उसकी मां बच्ची देवी एवं उसकी बहन के अलावा अन्य रिश्तेदारों का विलाप सुन लोगों का कलेजा दहल उठा. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से मिथिला डेयरी की गाड़ी ने ग्रामीण केन्द्रों से दूध का उठाव नहीं किया है. 26 मार्च को गाड़ी दरभंगा की ओर जा रही थी इसी क्रम में विपरीत दिशा से आकर दीपक की साइकिल को ठोकर मारकर भाग गया. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने पिकअप की छानबीन करने की बात कही.
BREAKING NEWS
इलाज के दौरान जख्मी की मौत, फूटा लोगों का गुस्सा
बहेड़ी-लहेरियासराय पथ को तीन घंटे तक रखा जामफोटो फारवाडेडबहेड़ी . मिथिला डेयरी की पिकअप भान की ठोकर से दिलावरपुर में जख्मी दीपक मंडल की मृत्यु शनिवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. सुबह आठ बजे दीपक के शव के उसके ननिहाल जोरजा पहुंचने के साथ ही ग्रामीणों ने सरकारी सहायता की मांग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement